Published On: Thu, Nov 28th, 2024

Bihar Election 2024 : वोटिंग से ज्यादा मतदान! बिहार में कहां गिनती के समय बढ़ गए 118 वोट, जानें पूरा मामला


Bihar News : Vote count more than voting in pacs election east champaran bihar ballot paper voting

चुनाव अपडेट्स
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बूथ लूट, बूथ कैप्चरिंग, मतपत्र पर मुहर लगाने के लिए एक जमाने में चर्चित रहे बिहार से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। बिहार में एक चुनाव अब भी चल रहा है- पैक्स का। इसमें अजूबा खबर सामने आ रही है। जितना मतदान हुआ, उससे ज्यादा मतपत्र निकल आए हैं। गिनती बार-बार की गई, लेकिन ज्यादा मतपत्र ज्यादा ही रहा। आखिरकार छंटनी हुई तो पता चला कि 118 मतपत्र अलग तरह की छपाई वाले थे। यह कारनामा बिहार के पूर्वी चंपारण में हुआ है।

पहले चरण में 137 प्रखंड के 1550 पैक्सों के लिए वोटिंग

पहले चरण में 38 जिलों के 137 प्रखंड के 1550 पैक्सों के लिए वोटिंग हुई। इसमें 58.33 प्रतिशत मतदान हुआ। 2709957 मतदाताओं ने मतदान किया था। इनमें सबसे अधिक पटना जिले के आठ प्रखंडों के 78 पैक्स में वोटिंग हुई। पहले चरण में सबसे कम तीन प्रखंड के 13 पैक्स चुनाव के लिए मतदान हुए थे। बता दें कि पांच चरणों में हो रहे 6289 पैक्सों के लिए मतदान होगा। चुनाव में कुल 61 हजार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनके लिए एक करोड़ 20 लाख  करेंगे। इसके लिए 19 825 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>