Published On: Tue, Dec 31st, 2024

Bihar Dowry: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए गला घोंटकर हत्या का आरोप; जांच में जुटी पुलिस


Motihari News: Suspicious death of newly married woman, allegation of strangulation for dowry, Bihar Police

शोक में डूबे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के करवैनी गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला घोंटकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए।

Trending Videos

 

ससुराल में मिली नवविवाहिता की लाश

जानकारी के अनुसार, करवैनी गांव के निवासी सोनू आलम की शादी करीब दो महीने पहले जौकटिया की नूरी खातून के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी हंसी-खुशी संपन्न हुई थी, लेकिन मंगलवार सुबह नूरी के परिजनों को खबर मिली कि उनकी बेटी की ससुराल में मौत हो गई है। मृतका के परिजन जब करवैनी पहुंचे तो उनकी बेटी का शव घर में पड़ा मिला। इस दृश्य को देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। उन्होंने ससुराल वालों पर दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया।

 

पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस 112 पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटनास्थल पर मौजूद सुगौली थानाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

ग्रामीणों में सनसनी, जुटी भीड़

घटना की खबर फैलते ही करवैनी गांव में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मृतका को देखने के लिए जुट गए। मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ससुराल वालों ने हमारी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया और अंततः उसकी हत्या कर दी।

 

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>