Bihar: DHS कार्यालय में ताला जड़ संविदा कर्मियों ने किया हंगामा, भाजपा नेता के आने से पहले बदसलूकी का मामला
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar: DHS कार्यालय में ताला जड़ संविदा कर्मियों ने किया हंगामा, भाजपा नेता के आने से पहले बदसलूकी का मामला Bihar News Contract workers locked DHS office and created ruckus in Sitamarhi misbehave with female workers](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/08/06/bihar-news-contract-workers-locked-dhs-office-and-created-ruckus-in-sitamarhi-misbehave-with-female_388dd64d45a67e938494c8ecec9aaa62.jpeg?w=414&dpr=1.0)
डीएचएस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करतीं संविदा कर्मचारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतामढ़ी में मंगलवार को डीएचएस कार्यालय में तालाबंदी कर संविदा कर्मियों ने जमकर हंगामा किया। संविदा कर्मियों का कहना है कि सोमवार को सम्राट चौधरी को अपना मांग पत्र सौंपने के लिए यद्दुपट्टी बाजार पर खड़े थे। इस दौरान सभी संविदा कर्मियों के साथ बदसलूकी की गई। उसी के विरोध में आज डीएचएस कार्यालय का घेराव किया गया है।
महिला संविदा कर्मी कंचन कुमारी ने बताया कि हम सभी को सूचना मिली थी कि भाजपा नेता रहे प्रभात झा के द्वादश कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आने वाले हैं। उसके बाद उनके सड़क मार्ग में हम लोग शांतिपूर्ण खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई। इतना ही नहीं सभी के साथ मारपीट की गई। पुलिस द्वारा बल का प्रयोग कर लाठीचार्ज किया गया और कई कर्मियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। हालांकि, डिप्टी सीएम के जाने के बाद सभी को मुक्त कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सीतामढ़ी में डिप्टी सीएम का घेराव करने की कोशिश की गई थी। इस दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग कर तीन पुरुष और एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को हिरासत में ले लिया था। दरअसल, पूर्व राज्यसभा सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश दिवंगत प्रभात झा के द्वादश कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल होने पहुंचे थे।
इसकी सूचना मिलने पर चोरौत थाना क्षेत्र के कोरियाही में सीएचओ, एएनएम और जीएनएम कर्मियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर डिप्टी सीएम का घेराव करने की कोशिश की। प्रखंड क्षेत्र के येद्दुपट्टी बाजार के पास घेराव करने को लेकर सुरसंड, चोरौत, मेजरजंग, परिहार, रीगा और सुप्पी समेत जिले के तमाम प्रखंडों के संविदा कर्मी मौके पर इकट्ठा हो गए थे। इस दौरान संविदा कर्मियों द्वारा नारे लगाए जाने लगे। सिविल सर्जन हाय हाय, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए गए।
इधर, इसकी सूचना पर जिला और अनुमंडल प्रशासन के साथ ही स्थानीय पुलिस चौकन्ना हो गई। प्रशासन के साथ ही सिविल सर्जन के समझाने के प्रयास के बाद भी नहीं मानने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा बल प्रयोग कर संविदा कर्मियों को वहां से हटाया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा दोबारा घेराव की कोशिश की गई, जिसके बाद बीडीओ अनीत कुमार के नेतृत्व में चोरौत थाना अध्यक्ष थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने मौके से सीएचओ विक्रम कुमार, नवीन कुमार, विवेक कुमार और उषा कुमारी को मौके से हिरासत में ले लिया गया। वहीं, उप मुख्यमंत्री के वापस लौटने तक उन्हें थाने पर बिठाकर रखा गया।