Bihar Daroga Result 2024 : बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा का अंतिम परिणाम आया, 1275 दारोगा चुने गए


बीपीएसएससी ने बिहार दारोगा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक के 1275 पदों पर बहाली की प्रक्रिया मंगलवार को अंतिम रूप से पूरी हो गई, जब बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने परिणाम जारी कर दिया। 1275 पदों की रिक्तियों के विरूद्ध अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है। इसमें 822 पुरुष, 450 महिला और तीन ट्रांसजेंडर हैं। बिहार सरकार के गृह विभाग (पुलिस) की इस भर्ती में जो भी उम्मीदवार शामिल हुए हैं, वह यहां क्लिक कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा में 25405 अभ्यर्थी सफल हुए थे
एसआई पद के लिए मुख्य लिखित परीक्षा रविवार 25 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी। मुख्य लिखित परीक्षा में दो पेपर थे। पहले पेपर में कुल 23957 उम्मीदवार शामिल हुए थे और दूसरे पेपर में कुल 23948 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इसमें 7,623 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। इनका प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन 10 जून से लेकर 19 जून तक शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग में हुआ था। वहीं प्रारंभिक परीक्षा में कुल 25 हजार 405 अभ्यर्थी को सफल हुए। यह परीक्ष पिछले साल 17 दिसंबर को ली गई थी। इसमें कुल 5 लाख 36 हजार 754 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
ऐसे चेक करें रिलल्ट
जो भी उम्मीदवार जो बीपीएसएससी एसआई मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना परिणाम देख सकते हैं:
- बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, “परीक्षाफल: बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक पद की रिक्तियों के विरूद्ध अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षाफल.” पर क्लिक करें।
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर देख सकते हैं।
- पेज डाउनलोड करें और परिणाम जांचें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।