Bihar Crime: 2098 बोतल कोरेक्स के साथ कई आरोपी गिरफ्तार, दो चारपहिया और एक बाइक जब्त; सहरसा का मामला
पकड़े गए सभी आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के सोनबरसा कचहरी ओपी, जलई ओपी और बनमा इटहरी पुलिस ने भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद कर कई कारोबारी को हिरासत में लिया है। गुरुवार को जलई ओपी पुलिस ने 1300 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया है। ओपी प्रभारी ज्ञानरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र अंतर्गत एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी से तीन युवक भेलाही से सतौर की तरफ आ रहे हैं। जिनके पास भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप है।
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु क्षेत्र अंतर्गत भेलाही हटिया के पास पहुंचे तथा बोलेरो गाड़ी का आने का इंतजार करने लगे। तभी देखा कि एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी भेलाही हटिया की तरफ से आ रही है। जिसे सशस्त्र बल के द्वारा टार्च देकर रोकने का इशारा किया गया। बोलेरो गाड़ी के चालक कुछ दूर पहले ही गाड़ी रोक दिया जिसके कारण सवार सभी व्यक्ति भागने लगे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। बोलेरो पर सवार तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सफेद रंग का चार चक्का बोलेरो को जब्त कर लिया। वहीं प्रभास कुमार, नीरज यादव, नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं, सोनवर्षा कचहरी ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक कार से 798 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया। ओपी प्रभारी पुष्पम भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र अंतर्गत एक चार चक्का वाहन से कुछ व्यक्ति पटना से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप लेकर आ रहे है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर ढाला के पास वाहन चेकिंग लगाया। वाहन चेकिंग के दौरान एक उजला रंग का कार को सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे तथा गाड़ी की तलाशी लेने से मना कर रहे थे। गाड़ी पर सवार दोनों व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से बाहर निकाला गया तथा गाड़ी की तलाशी लेने पर 798 पीस कोडिन युक्त कफ सिरप कुल मात्रा-79.8 लीटर बरामद किया गया तथा कार पर सवार दो अभियुक्त मन्नु कुमार व संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया।