Published On: Fri, Aug 16th, 2024

Bihar Crime: 15 अगस्त को भी बिहार में बदमाशों ने कर दिया कांड, स्कूटर मैकेनिक की गोली मार हत्या


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पूरा विपक्ष यह आरोप लगता है कि नीतीश कुमार के राज में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। दरअसल इन दिनों राज्य में आपराधिक वारदातों की घटनाएं बार बार हो रही हैं। 15 अगस्त को जब पूरे देश में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जा रहा था, बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने बड़ा कांड कर दिया। बेखौफ बदमाशों ने राजधानी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र में एक स्कूटर मैकेनिक की गोली मार कर हत्या कर सनसनी फैला दी। पटना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दरअसल सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर की मस्जिद के पास 15 अगस्त को अज्ञात अपराधियों ने एक स्कूटर मैकेनिक को गोली मार दी। परिजन और आसपास के लोग उसे आनन फानन में डॉक्टर के पास ले गए लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी मिलने पर सुलतानगंज पुलिस के साथ एएसपी आईएस शरद भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटना स्थल से कई साक्ष्य संकलन किया और इलाके में चौकसी बढ़ा दी है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि हत्यारों का कोई सुराग मिल सके।

पैदल चलकर आया युवक और शख्स के सीने में उतार दी गोली, सुपौल में मर्डर से सनसनी

मृत स्कूटर मैकेनिक की पहचान राजू के रूप में हुई है जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। एएसपी आरएस शरद ने बताया कि वह खाजेकलां थाना क्षेत्र का रहने वाला था और बाइक तथा स्कूटर का रिपेयर कर अपना परिवार चलता था। घटना से पटना के लोग हैरान हैं क्योंकि इसके दो दिन पहले ही भाजपा नेता की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह स्थिति तब है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार प्रदेश में विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस को निर्देश देते रहते हैं। 15 अगस्त को झंडा फहराने के बाद नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर पुलिस के कड़ा निर्देश दिया। इसके बावजूद घटनाएं होने से विपक्ष उन पर हमलावर रहता है 15 अगस्त के दिन हत्या की घटना ने विपक्षी दलों को राजनीति करने का एक और मौका दे दिया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>