Bihar Crime: शराब तस्करों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, एक की मौत; परिजनों में पसरा मातम
छानबीन करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रविवार के सुबह जब ग्रामीण सरेह की तरफ गए तो देखा की एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। हालांकि लोगों ने शव का शिनाख्त कर लिया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची।
Trending Videos
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के बथना गांव के सरेह की है। वहीं मृतक की पहचान पूर्वी नौतन के बुलेट पटेल 36 वर्षीय के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बुलेट गंडक नदी के रास्ते यूपी से शराब मंगवा कर बेतिया जिला के विभिन्न जगहों पर बेचने का काम करता था। घटना के बाद इलाके में सनी फैली हुई है। घटना शनिवार की देर रात्रि की है। हालांकि पुलिस का मानना है कि शराब तस्करों के गैंगवार में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। शराब के दो तस्करों के बीच गोलीबारी हुई है, जिसमें युवक की मौत हुई है।
इधर मृतक के भाई सुरेश पटेल ने बताया कि हम रात में दूसरे जगह गए हुए थे। रात में मेरे भाई को बुलाया गया उसके बाद घर से सात किलोमीटर दूर खेत में ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव के पास से भारी मात्रा में शराब की बोतलों को भी पुलिस ने जब्त किया है। वहीं मृतक का भतीजा विजय कुमार पटेल ने बताया कि मेरे चाचा बुलेट पटेल जमीन का कारोबार करते थे तथा वे उस जगह कैसे पहुंच गए इसकी कुछ जानकारी नहीं है। वहीं एसपी अमरकेश डी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एफएसएल टीम के साथ पुलिस को जांच पड़ताल के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।