Published On: Mon, Jul 15th, 2024

Bihar Crime: मुखिया कर रहा था प्रतिबंधित गांजा की तस्करी, अब एसएसबी और पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा


Bihar Crime: Panchayat Mukhiya was smuggling banned ganja, now SSB and police caught him red handed

आरोपी पंचायत मुखिया तथा गांजा तस्कर अख्तर शाह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मोतिहारी के आदापुर प्रखंड के बखरी पंचायत के मुखिया के घर पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त छापामारी में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है। उक्त मुखिया के नाम की पहचान अख्तर शाह के रूप में की गई है। पुलिस टीम आरोपी मुखिया को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ कर रही है।

 

जानकारी के मुताबिक, बखरी पंचायत के मुखिया को गांजा तस्करी में एक क्विंटल 31 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है। बखरी पंचायत आदापुर के छौरादानो की समीपवर्ती पंचायत है। एसएसबी की बेलदारवामठ की A समवाय 71वीं वाहिनी मोतिहारी द्वारा INT SET-UP से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। एसएसबी द्वारा स्थानीय आदापुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से आधी रात को विशेष छापामारी अभियान चलाया गया।

बताया जा रहा है कि लगभग पौने दो बजे एसएसबी पॉइंट 377/2 से लगभग दो किलोमीटर भारतीय क्षेत्र के झिटकहिया में छापामारी की गई। यहां के स्थानीय निवासी मेराजुल हक के बेटे अख्तर शाह (40) के घर पर छापामारी के दौरान 11 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। इसके बाद अख्तर शाह के घर के चारों तरफ तलाशी ली गई। लगभग एक घंटे की तलाशी के दौरान उसके घर के पीछे वाली गली में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को खड़ा देखा गया। संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई और उक्त गाड़ी में रखी लगभग 120 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। सत्यापन के दौरान यह गाड़ी भी अख्तर शाह की निकली है। इस छापामारी में कुल एक क्विंटल 31 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया है।

छापामारी के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि अख्तर शाह का गांजा तस्करी में पुराना इतिहास है। वह इस इलाके में गांजा तस्करी का मुख्य किंगपिन है। वर्तमान में वह बखरी पंचायत का मुखिया भी है। पकड़े गए तस्कर और गांजा को आदापुर पुलिस स्टेशन को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपा गया है। मुखिया के इस आपराधिक वारदात में पकड़े जाने पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग कह रहे हैं कि जब मुखिया ऐसे गलत काम में लिप्त है तो इसने इस गरिमा वाले पद को कलंकित किया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>