Bihar Crime: बेटी की शादी करने होटल गए मां-बाप, इधर चोर बंद घर से लाखों रुपये चोरी कर हुए फरार


चोरी के बाद का दृश्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा मोहल्ले के एक बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। यहां अज्ञात चोर बंद घर से करीब दस लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात तब सामने आई, जब घर मालिक बेटी की शादी कर पूरे परिवार के साथ वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। आनन-फानन में पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा मोहल्ला निवासी नलेश प्रसाद शनिवार को घर बंद कर सपरिवार बेटी की शादी करने बोधगया के एक होटल में गए थे। शुक्रवार को शादी समारोह समाप्त हुआ, उसके बाद बेटी को विदा कर दोपहर घर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा है। घर के अंदर घुसे तो देख कर दंग रह गए। घर के कमरे में रखी अलमारी खुली है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। सोने-चांदी के आभूषण और कीमत सामान नहीं है। उसके बाद लोगों के समझ में आ गया कि घर में चोरी की वारदात हुई है। चोरी की घटना के बाद लोगों की खुशी गम में तब्दील हो गई। चोर बंद घर से सोने-चांदी समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
पीड़ित के अनुसार चोर करीब दस लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। हालांकि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई है। वहीं, छानबीन कर रही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। ताकि चोरों की पहचान हो सके।