Published On: Sat, Jul 27th, 2024

Bihar Crime: बिहार में बढ़ते अपराध पर भड़के सांसद पप्पू यादव, कहा- नीतीश कुमार और दो डिप्टी सीएम क्या करेंगे?


Purnea MP Pappu Yadav furious over rising crime in Bihar, CM Nitish Kumar, Vijay Kumar Sinha, Samrat Chaudhary

सांसद पप्पू यादव ने तनिष्क शोरूम किया मुआयना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्णिया के डाकबंगला चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हुई दो करोड़ की लूट के दूसरे दिन सांसद पप्पू यादव दिल्ली से पूर्णिया पहुंचे। उन्होंने तनिष्क शोरूम का मुआयना किया और संचालक से घटना की जानकारी ली। साथ ही घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज भी देखी। एक तस्वीर का हवाला देते हुए सांसद पप्पू यादव ने दावा कि इस घटना में शोरूम के एक स्टाफ की भूमिका संदिग्ध है। वहीं, सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अपराधियों के दिलों से डर क्यों खत्म होता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि लूट की घटनाएं घटित हो रही हैं। लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हत्या का मीडिया ट्रायल हो जाता है या फिर बड़े परिवार के लोगों की हत्या होती है तो वह हत्या है। बाकियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती।

Trending Videos

पूर्णिया सांसद ने कहा कि आज तनिष्क में हुई लूट की वारदात कोई पहली घटना तो नहीं है। हर दिन तो आठ से 10 लाख की लूट हो रही है। लूट तो लूट होती है, चाहे छोटी हो या बड़ी। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले लाइन बाजार स्थित तनिष्क शोरूम से 500 से 600 मीटर की दूरी पर SP और DM का आवास है। बावजूद इसके इस तरह की घटना घट रही है। वैशाली में 200 करोड़ के सोने के गहनों की लूट हुई। दरभंगा में मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई। पटना में इतनी बड़ी वारदात हो गई। हर दिन अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं।


 

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि घटनाक्रम का वीडियो देखा, उसमें शोरूम के एक स्टाफ के चेहरे पर तनाव दिखाई दिया। बगैर स्टाफ की संलिप्तता के इस तरह की घटना नहीं हो सकती। सबके मोबाइल की डीटेल निकाली जाए। टोटो और बाइक से भागने वाला अपराधी बहुत दूर नहीं भागा होगा, वह शहर में ही छिपा है। घटना में हमेशा पॉलिटिक्स नहीं करनी चाहिए।

तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि पेट और सिर में दर्द हो पप्पू यादव, फिर नीतीश कुमार और दो डिप्टी सीएम क्या करेंगे। ऐसा करें कि इन्हें हटा दें और हमें ही बैठा दीजिए। जो अनर्गल बाते लिखते हैं, उन्हें पहले अपने आकाओं से पूछना चाहिए। जो प्रशासन है उन्हें अपराधी को नहीं पकड़ना है। पुलिस प्रशासन का पूरा समय जमीन के कारोबारी और माफिया के साथ होता है तो फिर वे अपराधी के पीछे कैसे जाएंगे। अभी तो सिर्फ पांच दिन ही सदन हो हुआ है और मैनें अपनी बात पुरजोर तरीके से रखी है। 12 अगस्त से पहले मैं सबको नंगा करूंगा, बस देखते जाइए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>