Bihar Crime: बाइक सवार अपराधियों ने घेर कर युवक की सिर में गोली मारकर की हत्या; घटना से फैली सनसनी
मृतक प्रखर दूबे
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
गोपालगंज शहर के सरेया मुहल्ले में गुरुवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कुचायकोट थानाक्षेत्र के सिपाया गांव निवासी नित्यानंद दुबे के पुत्र प्रखर दूबे उर्फ आकाश के रूप में हुई है। प्रखर को सिर में गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
बाइक सवार अपराधियों ने घेर कर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, प्रखर दूबे गुरुवार की रात अपने घर के पास एक संकरी गली में निकला था। तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने सुनसान गली में उसे घेर लिया और सिर में नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही प्रखर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। फिर प्रखर को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या की खबर के बाद जिले में सनसनी फैल गई। परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है और अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
घटना पर पुलिस का रुख
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने त्वरित कार्रवाई के लिए एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। इसमें नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान, अपर थानाध्यक्ष मंटू रजक और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि हत्या के हर पहलू पर गहन जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
खंगाला जा रहा मृतक का रिकॉर्ड
एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस मृतक प्रखर दूबे के कार्यकलापों की भी छानबीन कर रही है ताकि किसी पुराने विवाद या व्यक्तिगत दुश्मनी का पता लगाया जा सके। हत्या की वजह का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस इस हत्याकांड को जल्द सुलझाने के लिए सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने शव का तुरंत पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया। मृतक के सिर में गोली लगने की पुष्टि के लिए एक्स-रे भी किया गया। पुलिस अब अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में दबिश दे रही है।