Published On: Sat, Dec 21st, 2024

Bihar Crime: बगीचे में युवक को घसीटकर पीटा, फिर गोली मारकर कर दी हत्या; नहीं हो सकी पहचान, इलाके में दहशत


Bihar Crime: Youth beaten and shot dead in Begusarai, panic in area

पुलिस मामले की जांच में जुटी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर से कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल पंचायत 4 स्थित बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक आम बगीचे में हुई। अपराधियों ने युवक को बगीचे में ले जाकर पहले बर्बरतापूर्वक पीटा और फिर गोली मार दी। इस जघन्य घटना के बाद से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।

Trending Videos

 

देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचने के बाद वहां से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। यह संकेत देता है कि हत्या पहले से सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी, युवक को आम के बगीचे में घसीटकर लाए और बर्बर तरीके से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसे गोली मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है।

 

पहचान नहीं हुई, दहशत में लोग

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़ के बीच लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। बेगूसराय में बीते 72 घंटों में चार हत्याएं हो चुकी हैं। इस घटना ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। आम जनता में पुलिस की कार्यशैली को लेकर गहरी नाराजगी है।

 

पुलिस जांच में जुटी, जनता में आक्रोश

मंझौल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस जघन्य हत्या के पीछे के कारण और अपराधियों की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>