{“_id”:”6772a2d9fc309c3e970e8bcb”,”slug”:”muzaffarpur-armed-robbery-in-flipkart-office-for-second-time-miscreants-took-away-2-20-lakh-cash-and-coins-2024-12-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar Crime: फ्लिपकार्ट ऑफिस में दूसरी बार बड़ी लूट, कनपटी पर पिस्तौल तान 2.20 लाख नकदी-सिक्के ले उड़े बदमाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीसीटीवी में कैद हुई लूट की घटना – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र में फ्लिपकार्ट के कलेक्शन ऑफिस को एक बार फिर अपराधियों ने निशाना बनाया है। हथियारबंद बदमाशों ने महज पांच मिनट में दफ्तर से ₹2.20 लाख नकदी और सिक्के लूट लिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
Trending Videos
पांच मिनट में लूट और भाग निकले बदमाश
जानकारी के मुताबिक, घटना करजा थाना क्षेत्र के मड़वन बाजार में स्थित फ्लिपकार्ट कलेक्शन ऑफिस की है। तीन नकाबपोश बदमाश देर रात बाइक से दफ्तर पहुंचे और हथियार के दम पर लूट को अंजाम दिया। दफ्तर के कर्मियों ने बताया कि बदमाशों में से दो के पास हथियार थे। उन्होंने कर्मियों की कनपटी पर पिस्तौल तान दी और पैसे निकालने का आदेश दिया। डर के कारण कर्मचारी ने ऑफिस में जमा ₹2.20 लाख रुपये और सिक्के बदमाशों को सौंप दिए। लूट के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पूरी वारदात को मात्र पांच मिनट में अंजाम दिया गया।
दफ्तर को दूसरी बार बनाया गया निशाना
यह पहली बार नहीं है जब फ्लिपकार्ट के इस कलेक्शन ऑफिस को लूट का शिकार बनाया गया है। पुलिस के अनुसार, यह दूसरी बार है जब इसी दफ्तर पर हमला हुआ है। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि घटना में दफ्तर के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि दफ्तर पर पहले भी हमला हो चुका है। यह संभावना है कि अंदरूनी जानकारी के आधार पर अपराधियों ने यह लूटपाट की हो।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरों में तीनों बदमाशों की हरकतें रिकॉर्ड हो गई हैं। पुलिस ने फुटेज की जांच के बाद एक अपराधी की पहचान कर ली है। सीसीटीवी में साफ दिखा कि बदमाशों ने मास्क से चेहरा ढका हुआ था। इसके बावजूद उनकी गतिविधियों से सुराग मिलने की उम्मीद है।
स्टाफ से हो रही पूछताछ
घटना के बाद पुलिस ने दफ्तर के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि लूटपाट के दौरान कर्मियों के रवैये और अपराधियों को अंदरूनी जानकारी मिलने की संभावना को गंभीरता से जांचा जा रहा है। दूसरी बार लूटपाट की घटना से स्थानीय लोग और कर्मचारी डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाए और इलाके में गश्त बढ़ाई जाए।
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीण एसपी ने कहा कि कई बिंदुओं पर जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई तेज की जा रही है। अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।