Bihar Crime: पेशाब करने घर से बाहर निकला था शख्स, बदमाशों ने पीट पीटकर कर दी हत्या; राजधानी पटना की वारदात


जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पटना में अपराधियों ने शनिवार की देर रात घर से बाहर पेशाब करने निकले एक व्यक्ति की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर डाली। घटना के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
परिवार के लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पटना के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद गौरीचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए गौरीचक थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल कायम हो गया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गौरीचक थाना के गोपालपुर गांव निवासी वीरेंद्र दास 50 वर्ष शनिवार की देर रात अपने घर से पेशाब के लिए बाहर निकले थे। बताया जा रहा है कि काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोग वीरेंद्र दास को खोजने के लिए घर से बाहर निकले तो देखा कि घर के नजदीक ही शिव मंदिर के पास गंभीर स्थिति में वीरेंद्र दास गिरे पड़े हैं।
आनन फानन में परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए पुनपुन स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि वीरेंद्र दास खेती बाड़ी करके भरण पोषण किया करते थे। गांव के लोगों का यह मानना है कि वह काफी सीधे-साधे व्यक्ति थे और किसी व्यक्ति से कभी किसी तरह का कोई विवाद या झगड़ा उनके साथ नहीं हुआ था। पुलिस घटना के बारे में सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है।