Published On: Sun, Jul 14th, 2024

Bihar Crime: पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर जघन्य अपराध, बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर की बुर्जुग मां की हत्या


Bihar Crime: Heinous crime over land dispute in Purnea, son along with his wife killed his elderly mother

अस्पताल परिसर में मौजूद मृतका के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्णिया में जमीन को लेकर बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी। आरोपी ने लोहे के हथौड़े से मां के सिर पर हमला किया, जिससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मां को बचाने गए छोटे बेटे और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद से आरोपी बेटा घर छोड़कर फरार है।

इधर, घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। उसके बाद आरोपी की धर-पकड़ में जुट गई। यह घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के इटहरी गांव की है। मृतका की पहचान इटहरी गांव निवासी परमानंद भगत की पत्नी ललिता देवी (70) के रूप में की गई। वहीं, घायलों की पहचान छोटे बेटे आलोक भगत और उसकी पत्नी मधु देवी के तौर पर की गई है।

 

मृतका के पति परमानंद भगत ने बताया कि गांव में ही उन्होंने दो बेटों के लिए दो मंजिला मकान बना रखा है। इसे उन्होंने दोनों बेटों में बराबर बांट दिया है। गांव की ढाई एकड़ जमीन उन्होंने अपने पास रखी है। इसका बंटवारा नहीं किया। इसी जमीन को लेकर अकसर घर का बड़ा बेटा कृष्ण जायसवाल और उसकी पत्नी उनसे झगड़ते हैं। एक महीने पहले भी इसी को लेकर घर में झगड़ा हुआ था। उसके बाद बड़ा बेटा और बहू कुछ दिनों के लिए ससुराल चले गए थे। कुछ दिन रहकर दोनों वापस लौट आए।

उन्होंने बताया कि आज सुबह मैं चाय पीने घर से गांव में निकला था। घर लौटने पर लोगों की भीड़ देखी। अंदर जाने पर पत्नी की खून से लथपथ लाश दिखी। सिर पर हथौड़े से हमले के निशान थे। कुछ ही दूरी पर छोटा बेटा और बहू दोनों जमीन पर खून से सने पड़े थे। दोनों ने धीमी आवाज में बताया कि बड़े भाई कृष्ण जायसवाल और उसकी पत्नी ने मां को हथौड़े से मार डाला। दोनों बचाने गए तो उनपर भी हथौड़े से हमला कर दिया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>