Bihar Crime: पिता के दोस्त ने बच्ची से किया दुष्कर्म, घटना से पहले जमकर पिलाई थी शराब; पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां पिता तुल्य शख्स ने एक सात साल की बच्ची से दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि पिता संग बच्ची और पिता के कुछ दोस्त पिकनिक मनाने भिखनाठोरी गए थे। जहां पर दोस्तों ने बच्ची के पिता को जमकर शराब पिलाई। फिर उनमें से एक शख्स नाबालिग को बहला-फुसला कर सुनसान जगह ले गए और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब बच्ची खून से लथपथ हो गई और चीखने-चिल्लाने लगी। तब घटनास्थल पर लोग पहुंचे और आरोपी को पकड़कर मामले की जानकारी पुलिस को दी।
दिव्यांग युवक ने किया दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक, दुष्कर्म का आरोपी व्यक्ति दिव्यांग है। घटना जिले के सहोदरा थानाक्षेत्र के भिखनाठोरी की है। जहां रविवार कि शाम करीब छह बजे एक सात साल की बच्ची से 27 वर्षीय दिव्यांग युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दुष्कर्म का आरोपी पीड़ित नाबालिग बच्ची के पिता का दोस्त बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान शिकारपुर थानाक्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी ओमप्रकाश बैठा के तौर पर हुई है। जबकि उसका एक अन्य दोस्त प्रकाश नगर निवासी सत्येंद्र कुमार (30) है। दोनों अभियुक्त पुलिस की हिरासत में हैं।
पिकनिक मनाने पिता संग गई थीं बच्चियां
घटना को लेकर पीड़ित नाबालिग बच्ची की दादी ने गौनाहा रेफरल अस्पताल में बताया कि मेरा बेटा अपनी सात साल और तीन साल की बच्चियों को लेकर अपने दोस्त ओमप्रकाश बैठा, सत्येंद्र कुमार, उपेंद्र पासवान और एक अन्य दोस्त के साथ ई-रिक्शा से सतवरिया मेले में दंगल देखने गया था। मेला देखने के बाद भिखनाठोरी पिकनिक मनाने सभी लोगों के साथ दोनों बच्ची भी चली गईं। जहां से पीड़ित नाबालिग बच्ची के पिता और उसके सभी दोस्त नेपाल स्थित ठोरी चले गए। जहां लड़की के पिता को उसके दोस्तों ने जमकर शराब पिलाई। जबकि दोनों बच्चियां भिखनाठोरी में ई-रिक्शे के पास अपने पिता का इंतजार कर रही थीं। काफी शाम में लड़की के पिता अपने दोस्तों के साथ भिखनाठोरी पहुंचे। काफी शराब पीने के कारण वह अचेत होकर ई-रिक्शे के पास गिर गया।
बच्ची को बहला-फुसला कर ले गया आरोपी
पीड़िता की दादी ने बताया कि दिव्यांग ओमप्रकाश बैठा नाबालिग सात वर्षीय बच्ची को बहला-फुसला कर कुछ दूर ले जाकर उससे दुष्कर्म करने लगा। लड़की जब चीखने-चिल्लाने लगी तो स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर आरोपी ओमप्रकाश बैठा और सत्येंद्र कुमार को पकड़कर जमकर पिटाई की। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना भिखनाठोरी बीओपी को दी तो एसएसबी ने इसकी सूचना सहोदरा थाने को दी।
पुलिस ने पीड़िता और आरोपी को पहुंचाया अस्पताल
सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार दल बल के साथ पहुंचे। फिर एसएसबी ने दुष्कर्म की शिकार नाबालिग बच्ची, अचेत अवस्था में पड़े उसके पिता, घटना के मुख्य अभियुक्त ओमप्रकाश बैठा और उसके दोस्त सत्येंद्र कुमार को सहोदरा पुलिस को सौंप दिया। उसके बाद सहोदरा पुलिस सभी को लेकर रात को करीब 10 बजे गौनाहा रेफरल अस्पताल पहुंची। डॉ. ज्योति लाल द्वारा नाबालिग बच्ची, उसके पिता, अभियुक्त ओमप्रकाश बैठा और सत्येंद्र कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया पीएमसीएच रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। बेतिया में ही इसका सक्षम इलाज संभव है। वहां उसकी मेडिकल जांच करने पर अन्य तथ्यों की जानकारी हो पाएगी।
आवेदन मिलने पर दर्ज की जाएगी प्राथमिकी
इधर, थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि लड़की के परिजनों द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म का सही खुलासा हो पाएगा। वहीं, मौके पर एसआई मनोज कुमार यादव, राजीव कुमार शर्मा, महिला पुलिस अधिकारी, महिला कांस्टेबल और पुलिस बल भी मौजूद रहे।