Bihar Crime: पति हथियार का सप्लायर…पत्नी करती थी सहयोग, पुलिस ने कार्रवाई करके महिला को किया गिरफ्तार


आरोपी की पत्नी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर पुलिस ने हथियार के धंधेबाज आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोप में लिप्त पति अभी फरार है। पुलिस ने बबलू खान की पत्नी साहिदा खान को मिठनपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसके घर से एक देशी पिस्टल और एक गोली जब्त की गई। फिलहाल पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की कवायद की जा रही है।
दरअसल मुजफ्फरपुर पुलिस के वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि हथियार और मादक पदार्थ का तस्कर बबलू खान घर आया है। इस पर उसके तीन कोठिया स्थित घर पर छापेमारी की गई। वहां बबलू खान तो नहीं मिला, लेकिन तलाशी में एक कट्टा और एक गोली मिलने के बाद उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हथियार और मादक पदार्थ का तस्कर बबलू खान पूर्व में हथियार की सप्लाई और मादक पदार्थ मामले में जेल जा चुका है।
पूरे मामले में सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर हथियार और मादक पदार्थ तस्कर बबलू खान के घर पर छापेमारी की गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद फरार आरोपी की पत्नी शाहिदा खातून को पकड़ा गया है। जिसके कमरे से तलाशी के दौरान हथियार मिला है।