Bihar Crime: पटना में रिसेप्शन पार्टी से लौट रहे युवक को रास्ते में चाकू घोंपा, इलाज के दौरान मौत
रोते-बिलखते मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग गांव निवासी एक युवक को अपराधियों ने चाकू घोंपकर लहूलुहान कर दिया। इस घटना में घायल चिंटू नामक युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों ने आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच कर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। इस बाबत घायल की भाभी रूबी देवी ने थाने में मामला दर्ज कराया। मृतक के भाभी ने बताया कि हमारे देवर अपने मित्र पप्पू राम के यहां रिसेप्शन पार्टी में गए हुए थे। जहां से सम्मिलित होकर वह वापस आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि इसी बीच रास्ते में आनंद हार्डवेयर के पास और दुर्गा स्थान से पहले पूर्व से घात लगाए दो बदमाशों ने उसके देवर को घेर लिया। इस दौरान एक आरोपी ने हाथ में लिए चाकू को उसके देवर के पेट में दो बार घोंप दिया। जबकि दूसरे बदमाश ने खंती से मारा, जिससे उसका देवर जमीन पर गिर गया। उसके बाद बदमाश उसके देवर के गले से हनुमान जी का लॉकेट छीन कर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आवेदन के आधार पर अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है। इस घटना की छानबीन पुलिस वैज्ञानिक तरीके से करने में जुट गई है।