Published On: Wed, Jul 24th, 2024

Bihar Crime: पटना के पालीगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या, जांच करने मौके पर पहुंची एफएसएल टीम


Bihar Crime: A youth shot dead in Paliganj, Patna, FSL team reached the spot to investigate

पुलिस मामले की जांच में जुटी है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना के पालीगंज में अपराधियों ने एक युवक को देर रात गोलियों से भून डाला। इलाज के लिए युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Trending Videos

पालीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पालीगंज के फतेहपुर गांव में एक युवक रवि कुमार (32) अपने कुछ दोस्तों के साथ नहर के नजदीक बैठा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने उसपर गोलियां बरसा दीं। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच अपराधी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। लोगों ने रवि कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल से गोली के एक खोखा बरामद किया है। घटना का कारण आपसी विवाद होने की बात बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, रवि कुमार पटना में रहकर गाड़ी चलाता था। देर रात वह अपने घर पालीगंज थाना के फतेहपुर गांव पहुंचा था। जहां अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और आराम से मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में जुट गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल कायम है। पुलिस रवि कुमार के दोस्तों और परिवार के लोगों से पूछताछ कर इस मामले को जल्द से जल्द खुलासा करना चाह रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार के लोगों ने अभी तक हत्या में किसी युवक को नामजद नहीं किया है। उन्होंने बताया कि देखना होगा रवि कुमार की किसी व्यक्ति से कोई दुश्मनी थी या नहीं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>