Published On: Sun, Nov 17th, 2024

Bihar Crime: नवगछिया पुलिस ने वाहन जांच में कार से पकड़ा 8.8 किलोग्राम गांजा, तस्कर गिरफ्तार


Bhagalpur Crime: Navgachiya police seized 8.8 kg ganja from a car during vehicle checking, smuggler arrested

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और बरामद गांजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए भागलपुर पुलिस सतर्कता बरत रही है। इसी सिलसिले में नवगछिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर वाहन जांच के दौरान 8.8 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी नवगछिया थानाक्षेत्र के एनएच-31 पर हुई। 

 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद एसपी पूरन झा के निर्देश पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पेट्रोलिंग कर रही टीम ने दीपक ट्रांसपोर्ट के पास तेज गति से जाती हुई एक सफेद कार को रोका। तलाशी में कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। 

 

गिरफ्तार तस्कर की पहचान नवगछिया के गोसाई गांव निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सौरभ का आपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है। भागलपुर के सबौर थानाक्षेत्र में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है। 

 

घटना के संबंध में नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सौरभ से पूछताछ जारी है। पूछताछ में उसके सहयोगियों और अन्य ठिकानों की जानकारी मिल रही है, जिसके आधार पर छापामारी की जा रही है। 

 

इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक धीरज कुमार, एसके अमन और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। नवगछिया एसपी पूरन झा ने इस सफलता पर पूरी टीम को बधाई देते हुए पुलिसकर्मियों को ₹1,000 का इनाम देने की घोषणा की। 

 

गिरफ्तार आरोपी से जुड़े और भी कनेक्शन का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए तस्कर से जुड़े अन्य ठिकानों पर छापामारी जारी रखे हुए है। इस मामले में पुलिस ने तस्करी के खिलाफ अपनी कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>