{“_id”:”6762af7cb6eeafc05c00d457″,”slug”:”bihar-news-panic-due-to-shooting-of-a-youth-in-broad-daylight-in-munger-police-negligence-exposed-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar Crime: दिन दहाड़े युवक को गोली मारने की घटना से दहशत, घायल अस्पताल में भर्ती; पुलिस की लापरवाही उजागर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अस्पताल में इलाजरत घायल युवक अंकित – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुंगेर की रामपुर रेलवे कॉलोनी में बदमाशों की दुस्साहसिक हरकत ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार को कॉलोनी में दिन दहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। इस घटना ने स्थानीय रेलकर्मियों और उनके परिवारों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। घायल युवक की पहचान बड़ी दरियापुर निवासी अनिल कुमार के बेटे अंकित (28) के रूप में हुई है। फिलहाल, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Trending Videos
शराबी चाचा का विवाद, भतीजे ने चलाई गोली
घायल अंकित ने बताया कि गोली चलाने वाला युवक उमंग है, जो कॉलोनी का ही निवासी है। घटना उस समय हुई जब उमंग के चाचा शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। अंकित ने इसका विरोध किया, जिससे नाराज होकर उमंग ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और गोली चला दी। गोली अंकित के बाएं हाथ की बांह में लगी।
पुलिस ने शिकायत लिए बिना घायल को अस्पताल भेजा
बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद अंकित मदद के लिए जमालपुर थाना पहुंचा। लेकिन पुलिस ने गंभीरता दिखाने के बजाय उसे इलाज के लिए अस्पताल जाने को कह दिया। पुलिस ने न तो घटना की पूरी जानकारी ली और न ही घायल को अस्पताल पहुंचाने की जहमत उठाई। वहीं, अस्पताल में घायल युवक का प्राथमिक इलाज करने वाले डॉक्टर अशोक पासवान ने बताया कि गोली बांह को छेदकर बाहर निकल गई थी और युवक की हालत खतरे से बाहर थी। इलाज के बाद अंकित बिना किसी को बताए अस्पताल से चला गया।
नशाखोरी और अवैध गतिविधियां बनीं घटना की वजह
रामपुर रेलवे कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि यह इलाका नशाखोरी और अवैध गतिविधियों का केंद्र बन चुका है। खाली पड़े रेलवे क्वार्टरों पर नशेड़ी कब्जा कर लेते हैं और वहां से अवैध शराब की बिक्री जैसे धंधे संचालित होते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन अवैध गतिविधियों के कारण इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
‘आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई’
घटना के बारे में जमालपुर थाना के एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि उन्हें अब तक कोई सूचना या लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दिन दहाड़े हुई इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और नशाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।