Published On: Thu, Jul 11th, 2024

Bihar Crime: दिनदहाड़े जमीन कारोबारी पर जानलेवा हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच भागकर बचाई जान; इलाके में दहशत


Bihar Crime: Deadly attack on land dealer in broad daylight in Begusarai

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया। इस अंधाधुंध फायरिंग के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं घायल युवक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीआरसीसी कार्यालय के समीप की है। घायल युवक की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी विष्णु देव यादव का 35 वर्षीय पुत्र मिंटू यादव के रुप में हुई। बताया जाता है की मिंटू यादव एक जमीन का कारोबार करता है।

ये मामला जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है। इसी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने आज घटना को अंजाम दिया है। आज अपने जमीन पर मिंटू यादव मौजूद था, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने पहुंच कर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी, जिसमें तीन गोली मंटू यादव को लग गई है। घायल स्थिति में भी मंटू यादव भागने का प्रयास किया, लेकिन अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। हालांकि गोलियों की आवाज सुनकर जब तक स्थानीय लोग पहुंचे, तब तक हथियार लहराते बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>