Bihar Crime: ठगी के आरोप में चौकीदार गिरफ्तार; बीएड, एएनएम सहित कई कोर्स के नाम पर युवाओं से लाखों की धोखाधड़ी


आरोपी चौकीदार रंजीत कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खगड़िया पुलिस ने ठगी के आरोप में एक चौकीदार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने एक युवक से बीएड की डिग्री दिलाने के नाम पर 95 हजार रुपये की ठगी की है। इस मामले में गंगौर थानाक्षेत्र स्थित लाभ गांव वार्ड नंबर 5 निवासी दिवंगत राम महतो के बेटे राकेश कुमार द्वारा खगड़िया मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में नालसी वाद लाया गया था। उसी के आधार पर नगर थाने में चौकीदार और उसके भाई सहित तीन अन्य को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि चौकीदार रंजीत कुमार ने अपने पिता के नाम पर फर्जी नर्सिंग संस्थान खोलकर कई युवाओं से डिग्री दिलाने के नाम पर ठगी की है।
फर्जी संस्थान खोल करता था ठगी
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार चौकीदार चौथम थाना क्षेत्र के भूतौली निवासी दिवंगत परमानंद प्रसाद के बेटे रंजीत कुमार और उसके भाई अनिल प्रसाद द्वारा अपने पिता के नाम पर परमानंद नर्सिंग संस्थान खोला गया था। पीड़ित राकेश कुमार ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि चौकीदार रंजीत कुमार और उसके भाई अनिल प्रसाद द्वारा अपने गांव में ही पिता के नाम पर फर्जी नर्सिंग संस्थान खोला गया था। उसके तहत उससे बीएड की डिग्री दिलाने को लेकर दो लाख पांच हजार रुपये की मांग की गई थी। इसी बात के लिए उसने चौकीदार को प्रथम किस्त के रूप में 95 हजार रुपये का भुगतान किया था। बावजूद इसके उसको न ही डिग्री मिली और न ही रुपये लौटाए गए।
लाखों की वसूली के बाद संस्थान बंद कर हुआ था फरार
गिरफ्तार चौकीदार रंजीत पर आरोप है कि उसने अपने फर्जी संस्थान द्वारा दर्जनों युवाओं से लाखों रुपये की ठगी की है। बताया जा रहा है कि चौकीदार ने कोरोना के समय अपने फर्जी शिक्षण संस्थान को बंद कर दिया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। हालांकि इस मामले में ठगी के शिकार हुए राकेश कुमार द्वारा जब चौथम थाने में लिखित आवेदन दिया गया तो उस समय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। बाद में पीड़ित ने खगड़िया कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जहां से प्राथमिकी के आदेश होने के बाद नगर थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने टीम गठित की है।