Bihar Crime: चोरों ने मोबाइल दुकान में 10 लाख के सामान पर हाथ किया साफ, गुस्साए ग्रामीणों ने जाम की सड़क


पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय के बछवाड़ा थानाक्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात चोरों ने बछवाड़ा बाजार स्थित अंकुश पे फोन नामक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया। जहां से 10 लाख रुपये से अधिक के मोबाइल फोन और 40 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली गई।
दुकान के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब दुकान पहुंचे तो देखा कि छत पर लगी सीमेंट की चादर को चोरों ने काट दिया है और अंदर से सारा सामान साफ कर दिया। संतोष ने बताया कि चोरी की कुल कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाएं
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पिछले एक महीने में इलाके में दर्जनों दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है। इसके बावजूद प्रशासन की निष्क्रियता के कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे चोरों को खुला मैदान मिल गया है।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बछवाड़ा-समसा पथ को जाम कर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। जाम के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया और यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने दिया आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाने के थाना अध्यक्ष विवेक भारती अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों की पहचान के लिए पुलिस सक्रिय है। वहीं, स्थानीय लोग और दुकानदार प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो वे और बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।