Published On: Mon, Dec 23rd, 2024

Bihar Crime: घर में घुसकर युवक की हत्या, एक दर्जन से ज्यादा गोली मारकर उतारा मौत के घाट; इलाके में दहशत


Ara Crime: A youth was shot dead with more than a dozen bullets after entering his house

मृतक विजय शंकर सिंह
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


आरा के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में सो रहे एक युवक विजय शंकर सिंह (32) की एक दर्जन से अधिक गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि विजय पर पहले भी दो बार जानलेवा हमले हो चुके थे, लेकिन इस बार हमलावरों ने उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।

Trending Videos

 

पोस्टमार्टम में हुआ बड़ा खुलासा

पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने मृतक के शरीर से पांच गोलियां बरामद की हैं, जबकि एक्स-रे में 15 गोली लगने के निशान मिले हैं। गोलियां सिर, गर्दन, छाती, कमर और हाथों में लगी थीं। कई गोलियां शरीर के आर-पार हो गईं। वहीं, हत्या के बाद घटनास्थल से एक पिस्टल और गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है।

 

‘पहले से जानलेवा हमले के आरोपी ही थे शामिल’

मृतक के भाई अशोक कुमार सिंह ने बताया कि विजय के साथ पहले से एक व्यक्ति मौजूद था, जो बाद में अन्य हमलावरों के साथ शामिल हो गया। अशोक ने कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने पहले भी दो बार विजय पर जानलेवा हमला किया था। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले बदमाशों ने विजय पर हमला किया था और तीन गोलियां मारी थीं। हालांकि, तब वह बच गया था। इस बार हमलावरों ने इतनी गोलियां चलाईं कि उसे बचने का मौका ही नहीं मिला।

 

हत्या का कारण अज्ञात

घटना के बाद भोजपुर के एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कृष्णगढ़ थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि परिजनों ने अभी तक घटना का स्पष्ट कारण नहीं बताया है। जांच जारी है, जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।

 

घटना से गांव में दहशत का माहौल

इस निर्मम हत्या से उदयभानपुर गांव में डर और तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग इस बर्बर हत्या की निंदा कर रहे हैं और पुलिस से मामले की जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सबूतों के आधार पर जांच तेज कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। इधर, मृतक के परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>