Bihar Crime: खगड़िया में शादी समारोह में ठेकेदार के बुलावे पर खाना बनाने गए हलवाई का शव मिला, हत्या की आशंका
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar Crime: खगड़िया में शादी समारोह में ठेकेदार के बुलावे पर खाना बनाने गए हलवाई का शव मिला, हत्या की आशंका Bihar: A cook who went to prepare food at wedding ceremony in Khagaria on call of contractor was found dead](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/20/bihar-a-cook-who-went-to-prepare-food-at-wedding-ceremony-in-khagaria-on-call-of-contractor-was-fou_9fd0b58363f98e8befc742320e5f8db8.jpeg?w=414&dpr=1.0)
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खगड़िया में अहले सुबह सड़क किनारे एक अधेड़ का शव मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली वार्ड-26 निवासी गोनर यादव के बेटे अजय कुमार उर्फ पप्पू यादव के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम अजय कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड में एक शादी समारोह में खाना बनाने के लिए गया था, जो रात को घर नहीं लौटा। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े शव को देख थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। उसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।
शरीर पर मिले जख्म के कई निशान
बताया जा रहा है कि हलवाई का काम करने वाले मृतक अजय कुमार के शव पर जख्म के कई निशान मिले हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि अजय को धारदार हथियार से पीट-पीटकर मारा गया है। हालांकि मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस परिजनों से आवेदन के इंतजार में है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के एंगल से जांच की जाएगी। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
नीतीश ठेकेदार के बुलावे पर गया था अजय
जानकारी के मुताबिक, मृतक अजय के शरीर पर एक तरफ जहां कई जगह जख्म के निशान हैं। वहीं, दूसरी तरफ परिजनों की मानें तो उसके अंडकोष को भी गहरी चोट पहुंचाई गई है। बताया यह जा रहा है कि अजय कुमार उर्फ पप्पू यादव नीतीश ठेकेदार के अधीन काम करता था, जिसमें पांच लोग शामिल थे। यह लोग शादी समारोह से लेकर अन्य समारोह में लोगों के लिए खाना बनाने का काम करते थे।