Bihar Crime: औरंगाबाद में जमीन मापी के वक्त हुई गोलीबारी में एक की मौत, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले की छानबीन करने अस्पताल पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में सोमवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर हो रही जमीन मापी के दौरान गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रफीगंज के सिमरा जमशेद गांव निवासी देवेंद्र शर्मा के इकलौते बेटे बंटी कुमार (19) के रूप में की गई है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र दिल्ली की एक निजी कंपनी में गार्ड का काम करता था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देव थाना पुलिस ने गोलीबारी करने के आरोपी शिवध्यान चौधरी और योगेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस गोलीबारी में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। मौके पर सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय कैंप कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, चांदपुर गांव के सुनील सिंह अपनी जमीन बेच रहे थे। बिक्री की जाने वाली जमीन को अलग करने के लिए सरकारी अमीन से नापी कराई जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही योगेंद्र पांडेय, शिवध्यान पांडेय और रामध्यान पांडेय मौके पर पहुंचे और इनके द्वारा गोलीबारी की जाने लगी। इस दौरान गोली लगने से रिश्तेदारी में आए रफीगंज के सिमरा जमशेद निवासी बंटी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद घायल बंटी को आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, मौके पर सदल बल पहुंचे देव थानाध्यक्ष विकास कुमार और एसआई नीतू कुमारी ने त्वरित कार्रवाई कर फायरिंग करने के आरोपी चांदपुर गांव निवासी योगेंद्र पांडेय और शिवध्यान पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है।