Bihar Crime: एचडीएफसी बैंक लूटकांड का हुआ खुलासा, पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो और अपराधियों को दबोचा
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय पुलिस और बिहार एसटीएफ ने मिलकर एचडीएफसी बैंक लूटकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो और अपराधियों को गिरफ्तार कर इस हाई-प्रोफाइल मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। इस लूटकांड में कुल छह अपराधी शामिल थे, जिनमें से अब तक चार गिरफ्तार हो चुके हैं। दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
जानकारी के मुताबिक, 21 मार्च की सुबह करीब 10:30 बजे नगर थानाक्षेत्र के हरहर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में पांच अपराधियों ने दिनदहाड़े 16.33 लाख रुपये लूट लिए थे। बदमाशों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर यह घटना अंजाम दी थी। लूट के बाद बदमाशों ने बैंक का शटर बंद कर दिया और धमकी दी कि शटर खोलने पर गोली मार देंगे। इस दौरान सभी लुटेरे अलग-अलग दिशाओं में बाइक से फरार हो गए। शटर बंद होने के कारण लोगों में अफवाह फैल गई कि लुटेरे बैंक के अंदर ही छिपे हुए हैं।
वहीं, मौके पर पहुंचे डीआईजी राशिद जमां और एसपी मनीष ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने बिहार एसटीएफ की मदद से दिल्ली के स्वरूप नगर थानाक्षेत्र से लूटकांड के मुख्य आरोपी रोहित कुमार उर्फ महाकाल को गिरफ्तार कर लिया। रोहित वैशाली जिला के हाजीपुर स्थित अजीत कॉलोनी का निवासी है। इसके साथ ही रोहित की निशानदेही पर पुलिस ने वैशाली जिले के बिद्दुपुर चेचर निवासी आकाश कुमार उर्फ नन्हकी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपराधी लूटकांड में प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे।
इस मामले में अब तक लूटकांड के कुल छह आरोपियों में चार की गिरफ्तारी हो चुकी है। तीन लुटेरों को पहले ही पकड़ा जा चुका था, जिनमें से एक समस्तीपुर के रविरंजन सिंह उर्फ बादशाह (तीन लाख का इनामी बदमाश) भी शामिल है। इनके साथ गिरफ्तार अन्य दो आरोपी सन्नी कुमार उर्फ आशुतोष और नीतीश कुमार उर्फ मंत्री हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक लाख रुपये नकदी, तीन देसी कट्टे, छह कारतूस, एक बाइक और एक डोंगल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी लुटेरों की पहचान की। फिर तेजी से कार्रवाई करते हुए 10 दिनों में बड़ी सफलता प्राप्त की। डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी कर रही है।