Published On: Tue, Dec 24th, 2024

Bihar CM Pragati Yatra: जीविका दीदियों से सीएम नीतीश कुमार बोले- सभी लोग मां के पेट से ही जन्म लेते हैं


Bihar CM Pragati Yatra CM Nitish Kumar said to Jeevika sisters everyone is born from womb of mother

सीएम नीतीश कुमार सहित महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर मंगलवार को मोतिहारी के केसरिया प्रखंड के सुंदरापुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सुंदरापुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। सीएम नीतीश कुमार ने अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया और 200 करोड़ रुपये की लागत से 105 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

Trending Videos

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया और जीविका दीदियों से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, हम लोग हर वर्ग का विकास चाहते हैं। महिलाएं जीविका के माध्यम से आगे बढ़ रही हैं और हम इस दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के विकास के लिए भी हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, सभी लोग मां के गर्भ से ही जन्म लेते हैं। मां है, तभी तो हम सब हैं। पहले के लोग महिलाओं के विकास के बारे में नहीं सोचते थे, लेकिन हमने शुरू से ही महिलाओं के लिए काम किया है और करते रहेंगे।

सुगौली के लिए भरी उड़ान

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। यात्रा के दूसरे दिन वे मोतिहारी के केसरिया पहुंचे। यहां उन्होंने सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हेलीकॉप्टर से सुगौली के लिए उड़ान भरी। सुगौली में मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के पहले जीविका भवन का निरीक्षण किया और पोखर के जीर्णोद्धार सहित अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण व शिलान्यास भी किया।

प्रशासन अलर्ट मोड पर 

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर था। मोतिहारी के जिलाधिकारी के अवकाश पर होने के कारण प्रगति यात्रा की जिम्मेदारी पूर्व डीएम शीर्षत कपिल अशोक को सौंपी गई थी। वहीं, मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्वयं पुलिस व्यवस्था की निगरानी की। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, कृष्णनंदन पासवान, जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, विधायक शालिनी मिश्रा, जदयू जिला अध्यक्ष मंजू देवी सहित अन्य जदयू नेता भी उपस्थित थे।

सीएम नीतीश कुमार ने किया ये एलान

  • सीताकुंड धाम के परिसर और संपर्क पथ का विकास किया जाएगा। इसके निर्माण से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।

  • मेहसी उज्हिलपुर पंचायत के इब्राहिमपुर ग्राम में बूढ़ी गंडक नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

  • चिरैया शांति चौक से भेलवा बाजार घोड़ासहन तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इससे क्षेत्र की जनता के साथ-साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं को यातायात में सुविधा मिलेगी।

  • गांधी उच्च विद्यालय, बड़हरवा लखनसेन का विकास किया जाएगा। इस स्थल पर चंपारण सत्याग्रह के दौरान महात्मा गांधी लगभग छह महीने तक ठहरे थे तथा उनके द्वारा प्रथम बुनियादी विद्यालय की स्थापना की गई थी। इसके विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

  • वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा रक्सौल एयरपोर्ट के विकास का काम किया जा रहा है। इसका और विस्तार होना चाहिए। इसके लिए जितनी भी जमीन की आवश्यकता होगी, राज्य सरकार उसे उपलब्ध कराएगी।

  • लाल-बकेया नदी पर बलुआ-गुआबारी के सामने RCC पुल का निर्माण किया जाएगा। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>