Published On: Sun, Jan 5th, 2025

Bihar: CM नीतीश की प्रगति यात्रा का अगला पड़ाव वैशाली, 318 करोड़ रुपये की योजनाओं की देंगे सौगात; तैयारी पूरी


CM Nitish should inaugurate schemes worth Rs 318 crore in Vaishali

सीएम नीतीश कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल, 6 जनवरी को वैशाली जिले के नगवां गांव में प्रगति यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जिले को 318 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। गरौल प्रखंड के नगवां गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पंचायत भवन, खेल मैदान, मनरेगा भवन, हाई स्कूल सहित अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री जीविका दीदी को एक पोखर की सौगात देंगे, जहां मत्स्य पालन और बत्तख पालन किया जाएगा।

Trending Videos

जिसको लेकर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन के लिए व्यापक तैयारी की है। नगमा गांव को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, सड़क से लेकर उनके रूट में आने वाले सभी संपर्क पथ चकाचक कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल को पूरे तरीके से बैरिकेड कर दिया गया है। यहां तक कि उस पथ को भी जिला प्रशासन ने दोनों तरफ से बैरिकेड कर बंद कर दिया है। गांव के वार्ड संख्या-2 और 4 में विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

युद्धस्तर पर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है। बिजली विभाग के द्वारा पुराने ट्रांसफर को बदलकर नए ट्रांसफर लगाए गए हैं। इसके साथ ही बीपीएल उपभोक्ता को बिजली का कनेक्शन भी तेजी से दिया जा रहा है। इसके अलावा कई जीविका दीदी को भी अपनी रोजी रोजगार चलने को लेकर लोन भी उपलब्ध कराए गए हैं। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>