Bihar Bypolls: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में जदयू-राजद के बीच कांटे की टक्कर, जन सुराज पार्टी बनी चुनौती


राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव, जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी और जन सुराज के प्रत्याशी मो. अमजद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया जिले की बेलागंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव में इस बार जदयू और राजद प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। राजद के परंपरागत गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में जहां डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव ने वर्षों तक राजद का परचम लहराया। वहीं, इस बार उनके सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी और राजद के विश्वनाथ यादव के बीच सीधी टक्कर की स्थिति बनी हुई है। राजद ने इस सीट को बनाए रखने के लिए अपने प्रमुख नेता लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी को प्रचार में उतारा है, जबकि जदयू भी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।
जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार से मुकाबला त्रिकोणीय बनने की संभावना
हालांकि, जन सुराज पार्टी के मो. अमजद ने मैदान में उतर कर इस चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बनाने की पूरी कोशिश की है। मुस्लिम उम्मीदवार होने के नाते अमजद ने क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, जो राजद और जदयू के वोट बैंक पर असर डाल सकता है। उनके लगातार प्रचार से यह मुकाबला दोनों प्रमुख पार्टियों के लिए चुनौतीपूर्ण बन गया है। वहीं, क्षेत्र की जनता की चुप्पी ने नेताओं की चिंता और बढ़ा दी है।
13 नवंबर को वोटिंग, 2.88 लाख मतदाता करेंगे मतदान
बेलागंज विधानसभा सीट पर मतदान 13 नवंबर को होना है। इस बार जिला प्रशासन ने 240 भवनों में कुल 304 बूथ बनाए हैं। कुल 2,88,511 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 1,50,839 पुरुष और 1,37,667 महिला मतदाता शामिल हैं।
बेलागंज में राजद और जदयू के बीच सीधा मुकाबला तो है, लेकिन जन सुराज पार्टी के त्रिकोणीय प्रतिस्पर्धा में प्रवेश के कारण परिणाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। क्षेत्र की जनता की चुप्पी और दिग्गज नेताओं के प्रचार का असर चुनाव परिणाम पर कैसा होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।