Published On: Mon, Nov 18th, 2024

Bihar Bypolls: उपेंद्र कुशवाहा बोले- बिहार उपचुनाव में NDA ही जीतेगी होगी, झारखंड-महाराष्ट्र पर दिया बड़ा बयान


Bihar Bypolls: Upendra Kushwaha says NDA will win in Bihar, Jharkhand and Maharashtra by-elections

बिहार यात्रा के दौरान समस्तीपुर में राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने समस्तीपुर में बिहार यात्रा के दौरान कहा कि बिहार के उपचुनावों में एनडीए की जीत तय है। साथ ही उन्होंने झारखंड और महाराष्ट्र में भी एनडीए की विजय का विश्वास जताया। 

 

बिहार उपचुनाव में एनडीए की मजबूती

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए की कमजोरी के कारण राजद को अधिक सीटें मिली थीं। लेकिन अब एनडीए मजबूत स्थिति में है, क्योंकि उनका और चिराग पासवान का समर्थन गठबंधन को मिला है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए बेहतर प्रदर्शन करेगा और राज्य की राजनीति में मजबूती दिखाएगा। 

 

शराबबंदी पर सामाजिक सहयोग जरूरी

बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने शराबबंदी लागू की है। लेकिन यह आम लोगों के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकती। उन्होंने इसे सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए सरकार और जनता के बीच सामंजस्य की जरूरत पर जोर दिया। 

 

विधानसभा चुनाव 2025 पर रहेगी यह रणनीति

आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि सीटों को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दल आपस में बैठकर उचित समय पर निर्णय करेंगे। उजियारपुर और मोरबा प्रखंड में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी के सदस्यता अभियान के समापन के अवसर पर कहा कि हर बूथ पर पार्टी के सदस्य होने चाहिए। 

 

पीएमसीएच में आंख निकालने का मामला गंभीर

पीएमसीएच में मरीज की आंख निकालने की घटना को उन्होंने गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि चाहे यह किसी कारण से हुआ हो, लेकिन इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>