{“_id”:”673408efe0ce61421409ce75″,”slug”:”bihar-news-by-elections-on-two-assembly-seats-of-gaya-belaganj-and-imamganj-polling-station-voter-2024-11-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar By Election: लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में उत्साह, बूथों पर लगी महिला-पुरुष की लंबी कतारें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Gaya News: मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल है। खास कर, वैसे युवा मतदाता जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वे काफी उत्साहित हैं। पहली बार वोट देने वाले मतदाता रौशन कुमार का कहना है कि भारतीय संविधान में मत देने का जो अधिकार मिला है, उसका प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे।
मतदाताओं में उत्साह। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 651 मतदान केंद्रों पर बुधवार को मतदान शुरू हुआ है। सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। हालांकि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 15 बूथों पर शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी। शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सक्रिय है। वही मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल है। खास कर वैसे युवा मतदाता जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वे काफी उत्साहित हैं। पहली बार वोट देने वाले मतदाता रौशन कुमार का कहना है कि भारतीय संविधान में मत देने का जो अधिकार मिला है, उसका प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे।
मतादाताओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह
इमामगंज विधानसभा के सामुदायिक भवन के बूथ संख्या 122 पर मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं। मतदाता अवधेश प्रसाद ने बताया कि फिर इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि चुनने का मौका मिला है। इसी तरह बुजुर्ग व दिव्यांग मतादाताओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह है। उदय प्रसाद का कहना है कि वह प्रत्येक चुनाव में वोट दिया है। हालांकि उनकी तबीयत खराब है फिर भी वह मतदान करने के लिए उत्साहित हैं। लोगों का कहना है कि विधानसभा का चुनाव कई मायने में काफी महत्वपूर्ण है। इमामगंज और बेलागंज ग्रामीण इलाकों के अलावा सुदूरवर्ती इलाकों के मतदाताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सुदूरवर्ती इलाकों में कई दिनों से पारा मिलिट्री फोर्स व अन्य सुरक्षा बलों की टीम सक्रिय है।