Bihar By Election: बीमा भारती के चुनाव प्रचार में NDA पर बरसे तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार से कर दी ये डिमांड
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
रूपौली उपचुनाव के चुनाव प्रचार के आखिर दिन नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन में वोट मांगे। भवानीपुर बाजार में रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने लोगों से बीमा भारती को जिताने की अपील की। इस दौरान तेजस्वी ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा और नीतीश कुमार को लेकर भी कई बातें कही।
तेजस्वी ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत बीमा भारती के पति, बेटे को फंसाया गया। 2020 में भी आप लोगों ने बीमा भारती को ही विधायक चुना था। लेकिन सत्ता बैठी इन्हीं की पार्टी में इनको न्याय नहीं मिला। सम्मान नहीं मिला, और जब भाजपा की सरकार गिराने और एक सेक्युलर सरकार बनाने का वक्त आया तो बीमा भारती ने कुर्बानी दी। और इंडिया गठबंधन की आरजेडी में शामिल हो गईं।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जनता उसी के साथ है, जो गरीबी हटाएगा, बेरोजगारी हटाएगा, जो रोजगार की बात करेगा, किसानों की आय बढ़ेगा, विकास की बात करेगा, भाईचारे की बात करेगा। हम लोगों क लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है। जब 17 महीने के लिए हम उपमुख्यमंत्री बने तो 5 लाख लोगों को नौकरी दी। जातीय आधारित गणना कराई, 75 फीसदी आरक्षण की सीमा बढ़ाई। उन 17 महीने में दलितों, पिछड़े समाज और आदिवासी समाज का आरक्षण बढ़ाया। ताकि नौकरी, कॉलेज में सीट आरक्षित रहेगा। और वंचित समाज खड़ा हो पाएगा। लेकिन भाजपा के लोगों ने खत्म कर दिया। हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि शेड्यूल 9 में डालिए। भारत सरकार को पत्र भी लिखा।
यह भी पढ़िए- जो छोड़कर जाता है, उसका गड़बड़ हो जाता है; रूपौली में बीमा भारती पर बरसे नीतीश कुमार
तेजस्वी ने कहा कि अब क्या है देखिए नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, बीजेपी की बदौलत, और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, नीतीश कुमार की बदौलत है। अब तो नीतीश जी शेड्यूल 9 में डालवा दीजिए, अब तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला दीजिए। केंद्र की एनडीए सरकार में भी आप हैं, और बिहार की सरकार में भी आप हैं, दोनों सरकारों में हैं।
लोकसभा चुनाव में जिस तरह आप लोगों ने संविधान को बचाने के लिए वोट किया। गंगा जमुनी तहजीब बचाने का काम किया। भारत का विपक्ष इंडिया गठबंधन इतना मजबूत है कि पानी पिलाने का काम करेंगे। बिहार में हम मजबूत हैं ही, जैसे इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता वैसे ही इंडिया भी बिहार का कप जीतने का काम करेगा।
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि मोदी की गारंटी बहुत मजबूत है। तो फिर आप चाचा की गारंटी ले लीजिए न कि वो पलटेंगे या नहीं। केंद्र की ये सरकार 5 साल चलने वाली नहीं है। ये लिखकर ले लीजिए, हम लोग इंडिया की सरकार बनाएंगे। मुख्यमंत्री बनने का मेरा कोई लक्ष्य नहीं है। हम चाहते हैं कि बिहार से बेरोजगारी हटे, और हर नौजवान के हाथ में नौकरी हो। आपको बता दें रूपौली उपचुनाव में अहम टक्कर एनडीए की ओर से जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल और महागठबंधन की आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती के बीच है। 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोटिंग है।