Bihar by-election: बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत पर जहानाबाद में जश्न, आतिशबाजी कर एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्नन मनाते कार्यकर्ता।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार विधानसभा उपचुनाव में सभी चारों सीटों पर एनडीए उम्मीदवार की जीत के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। इसी कड़ी में जहानाबाद में भी एनडीए कार्यकर्ताओं ने शहर के अरवल मोड़ के समीप जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि बिहार के चारों सीट पर एनडीए उम्मीदवार की जीत हुई है।
बेलागंज विधानसभा में मगध सम्राट का गढ़ माने जाने वाले सीट 35 साल बाद फतह कर लिया गया और वहां मनोरमा देवी की भारी मतों से विजय हासिल की है। उन्होंने कहा बिहार में हुए उपचुनाव सेमीफाइनल था। जिसमें चारों सीट पर एनडीए ने विजय हासिल की है। आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। पूरी मुस्तैदी के साथ डबल इंजन की सरकार काम कर रही है।
चार सीटों पर हुए उप चुनाव में भारी जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। साथ ही साथ महाराष्ट्र में एक बार फिर एनडीए के सरकार बनने को लेकर एनडीए कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए। इस मौके पर जहानाबाद भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार देव ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता उपचुनाव में अपना जोर दिखाकर सेमीफाइनल के चारों सीट जीत लिया। आने वाला 2025 के विधानसभा के चुनाव में बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी।