Bihar by-election: ‘तेजस्वी को झारखंड जाना पड़ेगा’, बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत पर मंत्री नीरज बबलू का तंज
एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मनाया जीत का जश्न।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के चारों विधानसभा उप चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत पर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी का जमीर खिसक गया है। तेजस्वी यादव को झारखंड में जगह तलाशने के लिए हम पहले ही कहा था। अब साफ हो गया है कि तेजस्वी को झारखंड ही जाना पड़ेगा। पूरे देश के लिए नारा है ‘बांटेंगे तो कटेंगे’, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। इसका नतीजा साफ आ गया है। बिहार के चारों सीट पर जीत हुई है।
मंत्री ने कहा कि आगे भी सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी। सौ प्रतिशत सीट पर एनडीए की जीत होगी। मंत्री ने महाराष्ट्रा की जीत पर कहा कि यह प्रधानमंत्री के देश को आगे बढ़ाने की दिशा में किए गए कार्य का परिणाम है। महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी बिहार की जीत है। बिहार में सभी सीट पर जीत सौ फीसदी जीत है। आरजेडी जीरो पर आउट हो गई। रामगढ़ में तीसरे नंबर पर जाना पड़ा। आने वाले दिनों में आरजेडी का पत्ता साफ हो जाएगा। 2025 में एनडीए की जीत होगी ओर पुनः सरकार बनेगी।
इधर महाराष्ट्र और बिहार में बीजेपी की जीत को लेकर पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक डॉ. आलोक रंजन ने भी अपने समर्थकों के साथ अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया। बीजेपी विधायक डॉ. आलोक रंजन झा ने कहा की निश्चित रूप से आज देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से ऐतिहासिक जीत चाहे महाराष्ट्र के अंदर हो या या बिहार के अंदर हो या उत्तर प्रदेश के अंदर हो सब जगह की जनता ने यह बताने का काम किया है। देश में डबल इंजन की सरकार विकास का काम कर रही है। नरेंद्र मोदी के नेतृव में उसके विकास कार्यों पर मोहर लगाने का काम किया है। बिहार में एनडीए का एक सीट था जहां वहां हमलोग चार सीट जितने का काम किया। वहीं उत्तर प्रदेश में 7 सीट जितने का काम किया। निश्चित रूप से आने वाला समय जो बिहार का होगा वह पुनः एनडीए दो तिहाई मतों से जीतेगी।