Bihar Bridges Collapsed: BJP के मंत्री बोले- पुल गिरने के मामले में नहीं बचेंगे दोषी, उनसे वसूली जाएगी पाई-पाई


भाजपा नेता तथा मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में पुल गिरने के मामलों पर विपक्षी दलों के पलटवार को लेकर राज्य सरकार में मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को खुद देख रही है और मामले को गंभीरता से ले रही है। जो पुल गिरे हैं, वे पुराने पुल थे। फिर भी अगर कोई भी इंजीनियर और ठेकेदार दोषी पाया गया तो उनपर कार्रवाई की जाएगी और रकम की वसूली की जाएगी।
अलग-अलग जिलों में पुल गिरने के मामलों पर विपक्षी दलों के हमले को लेकर बिहार सरकार में मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में दोषी कोई भी हो चाहे इंजीनियर या फिर ठेकेदार किसी की नहीं छोड़ा जाएगा। पंचायत राज विभाग के मंत्री और बीजेपी नेता केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिहार में अब तक जो भी पुल गिरे हैं, उनमें ज्यादातर पुल पुराने हैं और कई दशक पुराने हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ निर्माणाधीन पुल गिरे हैं। बिहार की सरकार इस मामले में बेहद गंभीर है और मामले में जांच करवा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही इस लापरवाही में जो भी ठेकेदार दोषी होगा, उससे खर्च की वसूली कर भरपाई करवाई जाएगी। सरकार लापरवाही मामले में किसी को भी छोड़ने नहीं जा रही है।