Bihar: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा केंद्र से फिर पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी, दूसरे की जगह देने आया था परीक्षा


पुलिस की गिरफ्त में फर्जी अभ्यर्थी राजीव कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में चल रही बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र से एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक दूसरे की जगह पर परीक्षा देने के लिए आया था। लेकिन बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ लिया गया है। पूरा मामला शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र का नीतिश्वर सिंह कॉलेज का है। जहां बीते दिन भी एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया था। पकड़े गए मुन्ना भाई की पहचान रोहतास जिला के राजेपुर निवासी राजीव कुमार के रूप में की गई है। इस मामले की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य ने दी है।
जानकारी के मुताबिक, BPSC की चल रही शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-3 के दौरान में आज एक और फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया है। उसे बायोमेट्रिक जांच के दौरान संदेह होने पर पकड़ा गया है। जांच में पता चला कि वह असली अभ्यर्थी नहीं है। उसके बाद मामले की जानकारी मिठनपुरा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
इधर, नीतिश्वर सिंह कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि आज परीक्षा केंद्र में जांच के दौरान एक अभ्यर्थी को संदेह होने पर पकड़ा गया है। बायोमेट्रिक जांच के दौरान इसकी जानकारी मिली। वह दूसरे अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा देने के लिए आया हुआ था। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहतास जिले के राजीव कुमार के रूप में की गई है। मामले में मिठनपुरा थाना पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है।