Published On: Tue, Nov 19th, 2024

Bihar Board Exam 2025: कब होगी बिहार बोर्ड परीक्षा? शुरू करें तैयारी, आ गया अपडेट


नई दिल्ली (Bihar Board Exam 2025 Date). बिहार बोर्ड परीक्षा फरवरी 2024 में होने की उम्मीद है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 10वीं और 12वीं का टाइमटेबल पीडीएफ फॉर्मेट में बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर अपलोड करेगी. बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 से पहले प्रैक्टिकल परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बिहार बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं से पहले होने वाली हर परीक्षा की जानकारी स्कूल से मिलेगी.

पिछले कई सालों से बिहार बोर्ड सबसे पहले 10वीं, 12वीं परीक्षाएं करवाने का रिकॉर्ड बना रहा है (Bihar Board 10, 12 Exams 2025). इस साल भी सीबीएसई, आईसीएसई, आईएससी, यूपी, एमपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश समेत सभी राष्ट्रीय और स्टेट बोर्ड से पहले बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 के आयोजित होने की उम्मीद है. बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 क्लास 10 और 12 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर चेक करते रहें.

BSEB Bihar Board Exam 2025 Date: बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 कब होगी?
बिहार बोर्ड परीक्षा फरवरी 2025 में होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि 2025 में भी बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक ही महीने में आयोजित कर सकता है (Bihar Board Exam 2025 Date Sheet). साल 2024 में बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 22 फरवरी के बीच और 12वीं की 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 के बीच हुई थीं. बिहार बोर्ड परीक्षा क्लास 10 और 12 का टाइम टेबल पीडीएफ फॉर्मेट में दिसंबर 2024 में जारी होने की उम्मीद की जा रही है.

यह भी पढ़ें- CBSE परीक्षा जल्द, क्या डायबिटीज से पीड़ित स्टूडेंट्स को मिलेगी खास सुविधा?

How to Download BSEB Exams Date Sheet: बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट कैसे डाउनलोड होगी?
बिहार बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. बिहार बोर्ड की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे के बीच होगी. जानिए बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट डाउनलोड करने के स्टेप्स-

1- बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 जारी होते ही बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर विजिट करना होगा.

2- बिहार बोर्ड वेबसाइट के होम पेज पर आपको 10वीं और 12वीं टाइमटेबल नजर आ जाएगा. आपको जिस क्लास का टाइम टेबल डाउनलोड करना होगा, उस पर क्लिक करें.

3- इसके बाद बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट का पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

4- इस पर क्लिक करके उसे चेक कर लें. फिर फ्यूचर रेफरेंस के लिए बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Tags: Bihar board, Bihar board exam, Board exams, BSEB EXAM

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>