Published On: Wed, Jun 26th, 2024

Bihar Board: इंटर स्कूलों में नामांकन पर विद्यार्थियों में ऊहापोह की स्थिति, अब तक जारी नहीं हुई मेरिट लिस्ट


Bihar Board: Confusion among students over admission in inter schools, merit list not released yet

मेधा सूची जारी न होने से विद्यार्थी नामांकन को लेकर असमंजस में हैं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले के इंटर स्कूलों में नामांकन को लेकर विद्यार्थी ऊहापोह में हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अब तक नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। पूर्व में जारी मेरिट लिस्ट को बोर्ड ने वापस ले लिया था। विद्यार्थियों को मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार है। मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद इंटर में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ओएफएसएस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था।

इस आवेदन में नियमानुकूल विद्यार्थियों द्वारा संस्थाओं के चयन का विकल्प भरा गया। लेकिन आवेदन के कुछ ही दिनों बाद शिक्षा विभाग से एक पत्र जारी हुआ, जिसमें कहा गया कि प्रत्येक विद्यार्थी 11वीं में उसी विद्यालय में नामांकन लेगा, जिस विद्यालय से उसने मैट्रिक की परीक्षा पास की है। इतना ही नहीं नामांकन और पढ़ाई का कैलेंडर भी जारी कर दिया गया। बिना नामांकन के पढ़ाई भी शुरू कर देने की बात कही गई। हालांकि व्यवहार में ऐसा कुछ नहीं हुआ। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी असमंजस में पड़ गए।

जानकारी के मुताबिक, विद्यार्थियों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि उन्हें नामांकन कहां लेना है? जिस विद्यालय से उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की है वहां नामांकन लेना है या फिर बोर्ड इसके लिए मेधा सूची जारी करेगा और उसके हिसाब से नामांकन लेना है। इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की गई।

 

मेरिट लिस्ट जारी होने के दूसरे ही दिन विद्यार्थियों द्वारा दायर किए गए मामले की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने यह कह दिया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ओएफएसएस के जरिए विद्यार्थी द्वारा भरे गए संस्थान के विकल्प के आधार पर नामांकन की कार्रवाई सुनिश्चित करे। ऐसी स्थिति में बोर्ड ने फिर एक पत्र जारी कर विद्यार्थियों को नामांकन के विकल्प में सुधार करने का मौका दिया। फिर पूर्व में जारी मेधा सूची को वापस ले लिया। उसके बाद से अब तक विद्यार्थी इंतजार में हैं कि बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट जारी हो, ताकि उनका नामांकन हो सके। नामांकन को लेकर विद्यार्थियों के अभिभावक भी ऊहापोह में हैं। शिक्षण संस्थानों से संपर्क कर वे नामांकन के बारे में जानकारी लेना चाह रहे हैं, पर कहीं कोई सटीक जानकारी नहीं मिल रही है।

 

गौरतलब है कि जून महीना खत्म होने को है, पर अब तक इंटर का नामांकन शुरू नहीं हो सका है। समय से मैट्रिक का रिजल्ट निकालने के बाद विद्यार्थियों को ऐसा लगा था कि जल्द ही इंटर में उनका नामांकन हो जाएगा और उनकी पढ़ाई शुरू हो जाएगी, पर ऐसा नहीं हो सका। इंटरमीडिएट के दो वर्षों का सत्र अप्रैल से अप्रैल महीने तक का होता है। इसी के अनुरूप संस्थानों में शैक्षिक गतिविधियां संचालित होती है। 11वीं के सत्र के तीन महीने बीतने को हैं, पर अब तक नामांकन की कोई सुगबुगाहट नहीं है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>