Published On: Thu, Oct 24th, 2024

Bihar Aqi: वायु और ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए इन 14 जिलों में जागरुकता अभियान, कितना है AQI


Bihar Aqi: वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान अररिया जिले में हवा की गुणवत्ता 97 रही जो कि संतोषजनक है। इसके अलावा औरंगाबाद मे एक्यूआई 145, बिहारशरीफ में 134, बक्सर में 165 दर्ज किया गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 Oct 2024 03:57 AM
share Share

Bihar Aqi: ठंड का मौसम आते ही जहां वायु प्रदूषण बढ़ने लगता है, वहीं दीवाली के दौरान ध्वनि प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है। एकसाथ वायु और ध्वनि प्रदूषण नहीं बढ़े इसके लिए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद सूबे के 14 जिले में वायु और ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान 24 अक्टूबर से चलाएगा। पटना समेत अन्य जिलों से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आतिशबाजी नहीं करने का अपील की है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सुबह नौ बजे राजधानी पटना का एक्यूआई 128 दर्ज किया गया है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान अररिया जिले में हवा की गुणवत्ता 97 रही जो कि संतोषजनक है। इसके अलावा औरंगाबाद मे एक्यूआई 145, बिहारशरीफ में 134, बक्सर में 165, हाजीपुर में 266, गया में 127 दर्ज किया गया है। गया में हवा की गुणवत्ता मध्य स्तर की रही। इस अवधि में मुजफ्फरपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 182 रहा।

इन जिलों में चलेगा अभियान

पटना, मुजफ्फरपुर, गया, नालंदा, बेगूसराय, बेतिया, कटिहार, सहरसा, सीवान, भागलपुर, मोतिहारी, पूर्णिया, दरभंगा और सारण

ध्वनि प्रदूषण का भी खतरा

दीवाली में आतिशबाजी से शहर की हवा भी खराब होती है और तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ने की संभावना बनी रहती है। पटना समेत सूबे के 14 जिले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करेगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का जागरूकता अभियान 28 तक चलेगा। चिह्नित सभी जिले में 168 स्थलों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इन जिले में ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन लगाए गये हैं। इन सभी शहरों की हवा खराब श्रेणी में रहता है।

दीवाली पर ध्वनि प्रदूषण की होगी जांच

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दीवाली के दिन, उसके पहले और बाद में तीन चरणों में ध्वनि प्रदूषण की जांच करेगा। पटना शहर के प्रमुख चौराहे और स्थलों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम रहेगी। दीवाली के दिन रात 12 बजे तक आतिशबाजी से होने वाली तेज आवाज की जांच होगी। जिन स्थलों पर जांच होनी है, उसमें पटना सिटी से दानापुर तक के प्रमुख स्थलों पर तेज आवाज को मापा जाएगा। बोरिंग रोड चौराह, कंकड़बाग समेत अन्य स्थलों को इसके शामिल किया जाएगा। पिछली बार दीवाली के दिन जमकर आतिशबाजी हुई थी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>