Published On: Sun, Dec 8th, 2024

Bihar: AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने गुलाम रसूल को JDU का बताया गुलाम, बाबरी को लेकर BJP पर साधा निशाना


AIMIM state president Akhtarul Iman called Ghulam Rasool a slave of JDU

अख्तरूल ईमान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


किशनगंज में राज्यसभा के पूर्व सदस्य गुलाम रसूल बलियावी ने जेडीयू के एक बड़े कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुसलमानों को जदयू को वोट नहीं देने पर गद्दार कहने वाले मामले पर एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने बड़ा बयान दिया है। अख्तरूल ईमान ने भाजपा और जदयू पर भी कई बड़े बयान दिए है।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि हमलोग तो उसको गुलाम रसूल ही समझते थे, मगर वो जेडीयू में भी गुलाम हो गए हमें तो ये पता नहीं था। जो जदयू पार्टी NRC में बीजेपी का साथ दे और उस पार्टी को कोई वोट देने का बात कहे मुसलमानों को तो वो खुद ही गद्दार है। ये पहले खुद बताए इनका जमीर जिंदा है, जिन्होंने बाबरी मस्जिद तोड़ने वालों का साथ दिया है। नीतीश कुमार गए है अभी बम्बई और वहां मुसलमानों के लिए किस किस खिलाफ के नारे लगे आप उसको मजबूत कर रहे है। 

ईमान ने आगे कहा कि किशनगंज का ये इलाका है, यह जिला सबसे गरीब है, यहां के मुसलमानों के लिए आपके पार्टी ने क्या किया है। 12 हजार उर्दू के बच्चे जो डंडे खा रहे है आप फैसला कर पा रहे है क्या मौलाना, बिहार से फारसी को खत्म कर दिया गया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>