Published On: Sat, Jul 20th, 2024

Bihar: 75 दिन पहले कंबोडिया गए गोपालगंज के एक युवक समेत 10 से ज्यादा लोग बंधक बनाए गए, पीएम मोदी से मांगी मदद


Bihar More than 10 people including a youth from Gopalganj who went to Cambodia 75 days ago were taken hostage

वीडियो मैसेज भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांगी मदद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले के थावे निवासी युवक भोला चौहान सहित दस से ज्यादा युवकों को कंबोडिया में एक कंपनी ने बंधक बना लिया है। बताया जा रहा है कि भोला चौहान के अलावा यूपी, बिहार के करीब 10 से 12 युवक वहां पर बंधक बने हुए हैं। एजेंट द्वारा इन युवकों को कंबोडिया में कॉल सेंटर में काम करने और डाटा एंट्री के ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने का बहाना बनाकर भेजा गया था। बंधक बने इन युवकों ने अपना वीडियो मैसेज भेज कर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से वतन वापसी की गुहार लगाई है।

 

गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड के चनावे के रहने वाले भोला चौहान के रिश्तेदार झूलन प्रसाद ने बताया कि डेढ़ महीने पहले उनके रिश्तेदार भोला चौहान को कंबोडिया भेजा गया था। उन्होंने बताया कि सीवान के तरवारा के रहने वाले एजेंट रोहित चौहान ने उनके रिश्तेदार को लाखों रुपये लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद और कॉल सेंटर में काम करने के बहाने कंबोडिया भेजा था। लेकिन वहां पर कंपनी ने उन्हें बंधक बना लिया।

 

भोला चौहान के अलावा बिहार यूपी के दस से ज्यादा युवकों को यहां बंधक बनाया गया है। इन युवकों को एक कमरे में बंद कर दिया गया है। पीड़ित युवकों ने वीडियो मैसेज भेजकर वतन वापसी की गुहार लगाई है।

वीडियो मैसेस में पीड़ित युवकों ने बताया कि उन्हें कंबोडिया में डाटा एंट्री ऑपरेटर और कॉल सेंटर में काम करने के लिए बुलाया गया था। एक डेढ़ महीने के लिए उनको ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के बाद जब उन्होंने काम करने का दबाव बनाया तो कंपनी ने सभी युवकों को एक छोटे से कमरे में बंद कर दिया। इन युवकों को खाने के नाम पर सिर्फ ब्रेड के दो टुकड़े दिए जाते हैं।

 

पीड़ित युवकों का कहना है कि उन्हें कई-कई दिनों तक भूखा रखा जाता है। जब उन्होंने कंपनी का विरोध किया तो कंपनी द्वारा उन्हें स्थानीय पुलिस से मिलकर जेल में भेज दिया गया। इन लोगों ने पीएम मोदी और गृह मंत्री से वतन वापसी की गुहार लगाई है। बंधक बने युवकों में एक युवक गोपालगंज के थावे प्रखंड के चानावे गांव के रहने वाले हैं। जबकि कुछ युवक सीवान और कुछ युवक यूपी के कठकुइया के रहने वाले हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>