Published On: Sat, Jun 29th, 2024

Bihar: हाइवा ने थाने के ड्राइवर को कुचला, अस्पताल में मौत; गुस्साए लोगों ने ट्रक फूंका, पुलिस पर किया पथराव


Jamui: hyva truck crushed a police station driver, he died in hospital; angry people burnt truck

प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों ने मीडिया कर्मियों से भी हाथापाई की
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के सती घाट गैस गोदाम के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह पंचायत के टहवा गांव निवासी नियाज अंसारी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक झाझा थाने का निजी वाहन चालक भी था।

इधर, घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। फिर गुस्साए लोगों ने हाइवा ट्रक में आग लगा दी और जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। वहीं, सूचना मिलने के बाद झाझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश करने लगी, लेकिन गुस्साए लोग पुलिस पर भी पथराव करने लगे। इस दौरान समाचार संकलन कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ भी आक्रोशित लोगों ने हाथापाई की।

जानकारी के मुताबिक, नियाज अंसारी बाइक पर सवार होकर अपने निजी काम से घर से झाझा की ओर जा रहे थे। तभी सती घाट गैस गोदाम के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। फिर उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, घटनास्थल पर आक्रोशित लोग का विरोध-प्रदर्शन करते रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>