Published On: Thu, Dec 5th, 2024

Bihar: स्मार्ट मीटर में ऐसे जुगाड़ लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे, लाखों का चूना लगाने का आरोप; विभाग ने पकड़ा


Bihar News: Two youths caught stealing electricity in Sheohar, smart meter, crime news updates

स्मार्ट प्रीपेड मीटर (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


शिवहर में चोरी से बिजली के उपयोग करना एक युवक को महंगा पड़ गया। अब बिजली विभाग की ओर से आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। उसपर चोरी का आरोप लगाया गया है। साथ ही लाखों रुपये आर्थिक नुकसान की बात कही गई है। मामला नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर इलाके का है। बताया जा रहा है कि स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर में बायपास बनाकर चोरी से बिजली का उपयोग कर रहा था।

Trending Videos

बायपास बनाकर बिजली का चोरी से उपयोग कर रहा था

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने विवेक कुमार ने फतहपुर निवासी आमोद कुमार पर आठ लाख 37 हजार 182 रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि अभियान के दौरान अमोद कुमार के आटा चक्की मिल परिसर का निरीक्षण किया गया। वहां पोल से मीटर तक आने वाले तार में बायपास बनाकर बिजली का चोरी से उपयोग किया जा रहा था।

दो लोगों को चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़ा

इधर, अभियान के दौरान मथुरापुर कहतरबा गांव में बिल बकाया रहने पर विभाग ने 09 फरवरी 2023 को लाइन काट दिया था। लेकिन ऋतिक ओझा एक साल दस महीने से चोरी से बिजली का उपयोग कर रहा था। सहायक अभियंता ने नगर थाने में आरोपित ऋतिक ओझा पर कुल 55,624 का आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर, कनीय विद्युत अभियंता रत्नेश कुमार भास्कर ने विद्युत चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान सलेमपुर मलाही टोला में दो लोगों को चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़ा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>