Published On: Thu, Jan 2nd, 2025

Bihar: स्टेट बैंक के कर्मी की संदिग्ध स्थिति में शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस


Bihar News Body of State Bank employee found in suspicious condition in Sitamarhi murder or suicide

घटना स्थल पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीतामढ़ी में एक बैंक कर्मी का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया है। मामला जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के बैरगनिया बाजार की है। जहां एक कमरे में उनका शव फंखे से लटका पाया गया। मृतक की पहचान जिले के पुपरी निवासी गोनू आनंद के रूप में की गई है, जो किराए के मकान में रह रहे थे। घटना की सूचना के बाद स्थानीय बैरगनिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

Trending Videos

इधर, मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। सूचना के बाद परिजन घटना स्थल के लिए निकल चुके है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक गोनू स्टेट बैंक बैरगनिया में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। प्रतिदिन दिन की तरह वह बैंक से अपने डेरा लौट थे। इसके बाद गुरुवार दोपहर में उनका शव बरामद किया गया है। सुबह 11 बजे तक गेट नहीं खुला तो लोगों को शक हुआ, जिसके बाद देखा गया तो पता चला कि उसकी शव फंखे से लटका हुआ है।

फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही है। वहीं, परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है। वैसे परिजन अभी आ रहे हैं। उनसे बात करने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, अगल-बगल में पूछताछ चल रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>