Bihar: सौतेले भाई के हत्यारोपी को दरभंगा पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार; संपत्ति बंटवारा विवाद में ली थी जान
जाले थाना, दरभंगा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के नरौछ बिहारी में हुई हत्या की घटना के मुख्य आरोपी प्रवेश मिश्रा को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवेश मिश्रा अपने ही भतीजे उज्ज्वल मिश्रा के घर में घुसकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था। जाले थाना पुलिस टेक्निलकल और मोबाइल सर्विलांस के जरिए आरोपी तक पहुंच कर गिरफ्तार करने में कामयाब रही है।
जानकारी के मुताबिक, जाले थाना पुलिस ने गुजरात के सूरत के डिंडोला बाजार से हत्या मामले के फरार मुख्य आरोपी प्रवेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को गुजरात के हिंडोल शहर से हिरासत में लेकर दरभंगा व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी दरभंगा के न्यायालय में पुलिस ने प्रस्तुत किया है।
आरोपी के खिलाफ जाले थाना कांड संख्या 50/23 दर्ज है। उसमें प्रवेश मिश्रा पर पैतृक संपत्ति बंटवारा को लेकर हुए विवाद के कारण हत्या करने का आरोप है। दरअसल, नरौछ बिहारी गांव के प्रवेश मिश्रा और उसके सौतेले भाई अजीत मिश्रा के बीच भूमि बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर काफी दिनों से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। घटना के दिन भी भूमि बंटवारा को लेकर विवाद शुरू हुआ। फिर गाली-गलौज होते-होते मारपीट होने लगी। उसके बाद देखते ही देखते आरोपी पक्ष ने मृतक के घर में घुसकर उज्ज्वल मिश्रा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।
जाले थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रवेश मिश्रा समेत इनकी पत्नी, बेटे और बेटी ने बीते 29 अप्रैल 23 को अपने ही सौतेले भाई अजीत मिश्रा के घर में घुस गए। फिर जमीन बंटवारा को लेकर मारपीट के बीच अजीत मिश्रा के बड़े बेटे उज्ज्वल मिश्रा (18) की चाकू से गोद-गोद कर उसकी हत्या कर दी थी।
इस मामले को लेकर जाले थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया कि हत्याकांड के एक आरोपी प्रवेश मिश्रा को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे। इस केस के अनुसंधानक राकेश कुमार सिंह ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद मृतक के पिता अजीत मिश्रा ने हत्यारोपित प्रवेश मिश्रा सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था। घटना के बाद सभी नामजद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। उनमें से एक आरोपी को जाले पुलिस ने गुजरात के हिंडोला शहर से गिरफ्तार किया है। घटना के अन्य तीन नामजद फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द होगी।