Bihar: सिंचाई के लिए बनाई गई पुलियों में भी भ्रष्टाचार आया सामने, सांसद ने कहा- सभी पुल–पुलियों की होगी जांच

बिहार में इन दिनों पुल-पुलियों के गिरने और ध्वस्त होने का मामला लगातार जारी है। इनके गिरने और ध्वस्त होने से जहां जन जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, इनके निर्माण कार्य पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गया जिले से सामने आया है। जहां अति नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के कसियादिह गांव में किसानों के खेत में बारिश के पानी को पहुंचाने के लिए और सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आहर में एक चेक बांध का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस चेक बांध का निर्माण मनरेगा योजना के तहत तकरीबन 10 लाख की राशि से कराया जा रहा है। लेकिन इस निर्माण कार्य में घोर अनियमितता व्याप्त है, जो तस्वीरें बांया कर रही है। सिंचाई के लिए बनाए जा रहे आहर पर चेक बांध में बिना किसी गुणवत्ता के ही निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो एक बारिश के तेज धार पानी में ही पूरी तरह से ध्वस्त हो सकता है। उससे ग्रामीणों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं, इस चेक बांध के निर्माण कार्य पर स्थानीय सांसद अभय कुशवाहा से सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितता के कारण ही बिहार के पुल-पुलिया ध्वस्त हो रहे हैं। आपके द्वारा हमारे क्षेत्र में हो रहे पुलिया के निर्माण को लेकर जानकारी मिली है। उसके अनुसार उसकी जांच कराई जाएगी और गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने को लेकर सदन तक हम आवाज को बुलंद करेंगे।