Published On: Tue, Jun 11th, 2024

Bihar: साइकिल से भारत यात्रा पर निकले गोपालगंज के दो युवा, पौधारोपण-संरक्षण को लेकर लोगों को करेंगे जागरूक


Gopalganj: 2 youths set out on bicycle tour of India to spread awareness about plantation and its conservation

साइकिल से भारत यात्रा पर निकले गोपालगंज के दो युवा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड के पैकौली बद्दो निवासी दो युवाओं ने साइकिल से पूरे देश की यात्रा करने का लक्ष्य बनाया है। उन्होंने इस यात्रा का उद्देश्य पौधारोपण और उसके संरक्षण को लेकर आम लोगों में जागरूकता फैलाना बताया है। मंगलवार को दोनों युवाओं के परिजनों ने उन्हें घर पर तिलक लगाकर यात्रा के लिए रवाना किया। दोनों युवा ओम प्रकाश सिंह के बेटे ऋतिक कुमार और रामसिंगार भगत के बेटे आकाश कुमार हैं।

 

इन दोनों युवाओं ने बताया कि अपने भारत देश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आए दिन लोग बीमार पड़ रहे हैं। पूरे देश में अभी करोड़ पौधों की आवश्यकता है। पौधों के संरक्षण और पौधा लगाने को लेकर भारत यात्रा पर निकले दोनों युवाओं ने बिहार से सटे कुशीनगर भगवान बुद्ध की धरती पर जाकर लोगों से पौधारोपण और उसके संरक्षण को लेकर अपील की। इसके बाद दोनों युवा साइकिल से गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। दोनों युवाओं के परिजनों का इस भारत यात्रा के लिए भरपूर सहयोग मिला है।

युवाओं ने कहा कि गोपालगंज से कन्याकुमारी तक की यात्रा है। भारत से सटे देश के सीमाओं तक जाकर लोगों से पौधारोपण और उसके संरक्षण को लेकर अपील करेंगे। दोनों युवाओं के परिजन हरेराम सिंह तथा राहुल सिंह ने बताया कि भारत में बढ़ते तापमान को देखते हुए इन दोनों युवाओं का संकल्प सराहनीय और देश हित में है। इन युवाओं को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। सभी ग्रामीण युवाओं को उनके सफल यात्रा के लिए कामना की है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>