{“_id”:”676e6f3bff53cc021d0cefbf”,”slug”:”nalanda-suspicious-death-of-constable-s-wife-in-in-laws-house-was-harassed-for-dowry-and-child-murder-charge-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: ससुराल में कॉन्स्टेबल की पत्नी की संदिग्ध मौत, दहेज-बच्चा के लिए किया जाता था प्रताड़ित; हत्या का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतका आराधना कुमारी – फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगनी गांव में दहेज और बच्चा न होने को लेकर एक विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 23 वर्षीय आराधना कुमारी के रूप में हुई है। पीड़िता के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल पैदा कर दिया है।
Trending Videos
बच्चा न होने को लेकर दिया जाता था ताना
आराधना कुमारी का विवाह 2019 में ओम प्रकाश दिबाकर से हुआ था। ओम प्रकाश बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही उसे बच्चा न होने को लेकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था। पीड़िता के पिता राजकिशोर पासवान ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष दहेज के रूप में पांच लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था।
फांसी लगाकर हत्या का आरोप
परिजनों का कहना है कि आराधना को दहेज न देने और बच्चा न होने के कारण लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। शुक्रवार देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पीड़िता के पिता ने दावा किया कि ससुराल वालों ने पहले आराधना को प्रताड़ित किया और फिर फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी।
पति समेत छह लोगों पर मामला दर्ज
आराधना के पति ओम प्रकाश दिबाकर, सास शशिकला देवी, ससुर रामलगल पासवान, देवर अभय कुमार उर्फ चंदन और अन्य रिश्तेदारों- शैलेन्द्र पासवान और मिठू पासवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पति और एक देवर को हिरासत में ले लिया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
सोहसराय थाना प्रभारी राजमणि ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आराधना की मौत के बाद उसके मायके में मातम का माहौल है। परिजन और स्थानीय लोग इस घटना को लेकर गहरे सदमे में हैं। वे ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं, इस घटना ने स्थानीय लोगों में गुस्सा और शोक का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों ने इसे दहेज और सामाजिक कुप्रथाओं का गंभीर परिणाम बताया है। सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।